Ayodhya Ram Mandir: प्राण प्रतिष्ठा से पहले अलीगढ़ से अयोध्या पहुंचा 400 KG का ताला-चाबी

अयोध्या, BNM News: Ram Mandir Inauguration Updates: राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा की तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं. 22 जनवरी को होने वाली प्राण प्रतिष्ठा को लेकर सुरक्षा व्यवस्था भी कड़ी कर दी गई है। शनिवार को सुबह राम मंदिर के लिए तैयार किए जा रहे 400 किलोग्राम के ताला-चाबी अलीगढ़ से अयोध्या पहुंच गए हैं। इस ताला-चाबी को छह महीने में तैयार किया गया है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जन्मदिन पर भेंट किया था ताला 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर 17 सितंबर को ताला कारीगर सत्यप्रकाश शर्मा एवं उनकी पत्नी रुक्मिणी शर्मा ने दिल्ली में पहुंचकर मुलाकात की और अपने हाथों से बनाए छह किलोग्राम के ताले को भेंट किया था। सत्यप्रकाश शर्मा ने प्रधानमंत्री से कहा था कि उनका वर्षों पुराना सपना साकार हो गया है। इस मुलाकात के बाद दोनों बेहद भावुक हो गए थे। दंपती ने प्रधानमंत्री को बताया था कि अयोध्या के श्री राम मंदिर के लिए उन्होंने 400 किलोग्राम वजन का एक भव्य ताला तैयार किया है, जिसे वे मंदिर के लोकार्पण से पहले ही सौंपेंगे।

पिछले दिनों अलीगढ़ पहुंचे श्रीराम जन्मभूमि न्यास ट्रस्ट के प्रमुख महंत नृत्य गोपाल दास जी महाराज से भी उन्होंने मुलाकात कर उनका आशीर्वाद लिया था। दंपती ने बताया कि इस ताले की तीन फिट चार इंच लंबी चाभी करीब 30 किलोग्राम की है। इसके निर्माण पर करीब पांच लाख रुपये का खर्चा आया है। 12 दिसंबर को सत्यप्रकाश शर्मा की हृदयाघात से उनकी मृत्यु हो गई। उनकी पत्नी रुक्मणि देवी एवं बेटे महेश शर्मा के अनुसार पिता ताले में श्रीराम एवं हनुमान की मूर्तियां भी लगा रहे थे। ताले को अयोध्या श्रीराम मंदिर को भेंट करने के लिए इसे महामंडलेश्वर डॉ. अन्नपूर्णा भारती को सौंप दिया है।

यह भी पढ़ेंः  रामलला की वायरल तस्वीरों पर राम मंदिर के मुख्य पुजारी नाराज, कही ये बात

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

You may have missed