मिसाइल हमले के बीच इजरायल में फंसे भदोही के 8 युवक, परिजनों ने की सुरक्षित वापसी की मांग

भदोही, बीएनएम न्यूजः इन दिनों इजराइल-ईरान का जंग (Israel Iran War) चल रहा है। मिसाइलों-बम के धमाकों से लगातार इजराइल शहर गूंज रहा है। श्रम विभाग की कवायद पर भदोही के 8 कुशल श्रमिक इजराइल गए हुए हैं। इजराइल में युद्ध का समाचार मिलने से श्रमिकों के परिजन व्यथित और चिंतित दिख रहे हैं।

परिजनों की वीडियो कॉल पर युवा श्रमिकों से बात हो रही है। वह परिजनों से आपबीती बताते हैं और शायद घर वाले घबराएं न, इसलिए सब ठीक होने की बात कहते हैं। परिजन इजराइल गए अपनों के सलामती के लिए ईश्वर से प्रार्थना कर रहे हैं।

अनिल विश्वकर्मा 3 माह से इजराइल गए

ज्ञानपुर बैराखास के रहने वाले सुनील विश्वकर्मा बताते हैं। उनके भाई अनिल विश्वकर्मा 3 माह से इजराइल गए हैं। वह कारपैंटर (शटरिंग) का काम करने वहां गए हैं। वह येरूसलम के समीप एक शहर में रहते हैं। उन्हें 15 दिन की छुट्टी मिली हुई है। वह बताते हैं कि खतरा जिस क्षेत्र में बढ़ता है, वहां सायरन बजता है। फोन पर भी सरकार का अलर्ट जारी होता है।

लगातार गिर रही मिसाइलें

10 किमी दूर मिसाइलें गिर रही हैं। अलर्ट पर बंकरों में लोग छिपते हैं। हम लोग घर के महिलाओं को कुछ नहीं बताते। वहां का समाचार देखकर चिंता होती है। हम लोग उन्हें आश्वासन देते हैं, लेकिन वह अभी समस्या नहीं बता रहे हैं। जैसे हमारे सरकार ने वहां के सरकार से टाई-अप करके भेजा है। वैसे ही वे लोग सुरक्षित रहें और खतरा हो तो उन्हें घर पहुँचाया जाए।

आसमान में मिसाइल जाते दिखते हैं

इजराइल गए अनिल विश्वकर्मा से वीडियो कॉल पर बात कर हालात को समझने का प्रयास किया तो अनिल ने कहा कि उनके रिहायशी एरिया में सब ठीक-ठाक है। आसमान में मिसाइल जाते दिखते हैं। प्रकाश व धुंए भी दिखते हैं। लगता है कि 10-15 किलोमीटर दूरी पर धमाके हो रहे हैं। यह सब देख और सुनकर हम लोगों में भय व्याप्त है।

कामगारों का परिवार चिंतित

भदोही के बैराखास के ही रहने वाले रामसूरत और उनका परिवार भी बेहद चिंतित और भयभीत है। उनके भाई राममूरत इजराइल 15 दिन पूर्व गए थे। बताया कि वहां की परिस्थिति चिंताजनक है। मन में घबराहट और चिंता बनी हुई है। राममूरत काम नही कर रहे हैं। उन्होंने वीडियो कॉल पर बात की। एक रूम में राममूरत के साथ दो और युवक थे। उसमें एक युवा कारीगर गोरखपुर का था। वह पीछे पूजा-पाठ करते दिखा। उन्होंने कमरे देवी-देवताओं के फोटो भी लगाए हुए हैं। फिलहाल वह लोग इकट्ठा रह रहे हैं। उन्हें डर नहीं लग रहा है।

सायरन बजने पर छिपते हैं लोग

ईरान-इजराइल में टकराव चल रहा है। ऐसे में भदोही के ज्ञानपुर क्षेत्र के भुसौला गांव के रहने वाले अंजीत बिन्द पुत्र शेषमणि 15 मई के बाद से इजरायल गए हैं। वह राज मिस्त्री का काम करते हैं। वह इजरायल के सलाम शहर में है, परिवार से उनकी लगातार बातचीत होती है। असलन से करीब 15 किलोमीटर दूर मिसाइलें गिर रही हैं और बम धमाके हो रहे हैं। हमले से पहले सायरन बजता है। इसके बाद सभी आसपास बने बंकरों में छिप जाते हैं। मां जड़ावती देवी और पत्नी कविता सभी लोग कहती हैं कि अंजीत को देवी मां सलामत रखे।

300 लोगों ने किया था आवेदन

कुछ माह पहले इजराइल में बिगड़े हालात के बीच अच्छे बोनस और वेतन का ऑफर मिला था। पीएम नरेंद्र मोदी के संसदीय सीट से सटे कालीन नगरी भदोही के करीब 300 कामगारों ने आवेदन किया था। इसी दौरान गाजापट्टी में विवाद बढ़ गया था। इस कारण कुछ कामगार मेडिकल समेत अन्य कागजात जांच प्रक्रिया में शामिल नहीं हुए। श्रम प्रवर्तन अधिकारी जेपी सिंह ने बताया कि तीन चरणों में स्क्रीनिंग के कारण भी करीब 250 कामगारों की छंटनी हो गई। 50 कामगार जाने के लिए अंतरिम तौर पर फाइनल हुए।

यह भी पढ़ें-जौनपुर के औंका गांव में हंगामा, बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने बुलाई पुलिस; धर्म परिवर्तन और अभद्र टिप्पणी का मामला

VIEW WHATSAAP CHANNEL

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

 

You may have missed