UP Weather Today: यूपी में बिगड़ा मौसम का मिजाज, आज और कल गिरेंगे ओले, इन जिलों के लिए जारी हुई बारिश की चेतावनी

यूपी में आज पूर्वांचल से लेकर पश्चिम के कई जिलों में बरािश की चेतावनी
लखनऊ, BNM News: UP Weather Today: उत्तर प्रदेश में दिसंबर के आखिरी सप्ताह से लेकर पूरे जनवरी महीने में शीत लहर और घने कोहरे की वजह से लोगों को कड़ाके की सर्दी का सामना करना पड़ा था। आलम यह था कि तापमान 2 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया था। कड़ाके की ठंड की वजह से यूपी के लोग कांप रहे थे और धूप के दर्शन मुश्किल हो चले थे, लेकिन अब 4 फरवरी से लोगों को सर्दी से राहत मिलने जा रही है। हालांकि आज उत्तर प्रदेश में बारिश होने की संभावना है।
मौसम विभाग ने अगले दो दिन तक प्रदेश के कई इलाकों में ओलावृष्टि, बिजली गिरने और आंधी-पानी की चेतावनी जारी की है। शनिवार को प्रभावित होने वाले इलाकों में पश्चिमी उत्तर प्रदेश के ज्यादा हैं। वहीं रविवार को लखनऊ समेत पूरे प्रदेश में इसका असर देखा जा सकता है।
वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के मुताबिक शुक्रवार को कहीं पानी नहीं बरसा। ज्यादातर इलाकों में न्यूनतम व अधिकतम तापमान सामान्य से अधिक रहा। न्यूनतम तापमान 7 डिग्री से लेकर 13.7 डिग्री तक पहुंचा। जबकि अधिकतम तापमान मुजफ्फरनगर में 19 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ जबकि अधिकतर क्षेत्रों में 20.4 से 26.8 डिग्री सेल्सियस रहा।
आज और कल के लिए चेतावनी
आगरा, अलीगढ़, औरैया, एटा, इटावा, फर्रुखाबाद, हाथरस, जालौन, मैनपुरी, अंबेडकरनगर, अमरोहा, अयोध्या, बिजनौर, आजमगढ़, बदायूं, बागपत, बांदा, बाराबंकी, बरेली, बिजनौर, बुलंदशहर, चित्रकूट, एटा, फिरोजाबाद, गाजीपुर, हमीरपुर, हरदोई, हापुड़, जालौन, जौनपुर, झांसी, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, कौशांबी, लखनऊ, महोबा, मैनपुरी, मथुरा, मेरठ, मुरादाबाद, मुजफ्फरनगर, प्रतापगढ़, प्रयागराज, रामपुर, संत रविदासनगर, सहारनपुर, संभल, शाहजहांपुर, शामली, सीतापुर, सुल्तानपुर, उन्नाव, वाराणसी और आसपास।