UP Weather Today: यूपी में बिगड़ा मौसम का मिजाज, आज और कल गिरेंगे ओले, इन जिलों के लिए जारी हुई बारिश की चेतावनी

यूपी में आज पूर्वांचल से लेकर पश्चिम के कई जिलों में बरािश की चेतावनी

लखनऊ, BNM News: UP Weather Today: उत्तर प्रदेश में दिसंबर के आखिरी सप्ताह से लेकर पूरे जनवरी महीने में शीत लहर और घने कोहरे की वजह से लोगों को कड़ाके की सर्दी का सामना करना पड़ा था। आलम यह था कि तापमान 2 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया था। कड़ाके की ठंड की वजह से यूपी के लोग कांप रहे थे और धूप के दर्शन मुश्किल हो चले थे, लेकिन अब 4 फरवरी से लोगों को सर्दी से राहत मिलने जा रही है। हालांकि आज उत्तर प्रदेश में बारिश होने की संभावना है।

मौसम विभाग ने अगले दो दिन तक प्रदेश के कई इलाकों में ओलावृष्टि, बिजली गिरने और आंधी-पानी की चेतावनी जारी की है। शनिवार को प्रभावित होने वाले इलाकों में पश्चिमी उत्तर प्रदेश के ज्यादा हैं। वहीं रविवार को लखनऊ समेत पूरे प्रदेश में इसका असर देखा जा सकता है।

वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के मुताबिक शुक्रवार को कहीं पानी नहीं बरसा। ज्यादातर इलाकों में न्यूनतम व अधिकतम तापमान सामान्य से अधिक रहा। न्यूनतम तापमान 7 डिग्री से लेकर 13.7 डिग्री तक पहुंचा। जबकि अधिकतम तापमान मुजफ्फरनगर में 19 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ जबकि अधिकतर क्षेत्रों में 20.4 से 26.8 डिग्री सेल्सियस रहा।

आज और कल के लिए चेतावनी

आगरा, अलीगढ़, औरैया, एटा, इटावा, फर्रुखाबाद, हाथरस, जालौन, मैनपुरी, अंबेडकरनगर, अमरोहा, अयोध्या, बिजनौर, आजमगढ़, बदायूं, बागपत, बांदा, बाराबंकी, बरेली, बिजनौर, बुलंदशहर, चित्रकूट, एटा, फिरोजाबाद, गाजीपुर, हमीरपुर, हरदोई, हापुड़, जालौन, जौनपुर, झांसी, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, कौशांबी, लखनऊ, महोबा, मैनपुरी, मथुरा, मेरठ, मुरादाबाद, मुजफ्फरनगर, प्रतापगढ़, प्रयागराज, रामपुर, संत रविदासनगर, सहारनपुर, संभल, शाहजहांपुर, शामली, सीतापुर, सुल्तानपुर, उन्नाव, वाराणसी और आसपास।

खराब मौसम : 12 उड़ानें निरस्त, कई लेट

 मौसम खराब होने के चलते शुक्रवार को अमौसी एयरपोर्ट की करीब 12 उड़ानें निरस्त कर दी गईं। वहीं, दर्जनभर से अधिक विमान देरी के शिकार हुए। लखनऊ से दिल्ली जाने वाली एयर इंडिया एक्सप्रेस की दोपहर 2.05 बजे की उड़ान, इंडिगो की सुबह 6.05 बजे दिल्ली की फ्लाइट, रायपुर की उड़ान, हैदराबाद की 6ई523, एयर इंडिया की गोरखपुर की फ्लाइट 9आई810, इंडिगो की वाराणसी की उड़ान 6ई7741 व इंदौर की 6ई7221 निरस्त रही। वहीं, मुंबई से रात डेढ़ बजे आने वाली एयर इंडिया एक्सप्रेस की आईएक्स 2773, हैदराबाद से आने वाली 6ई453, दिल्ली से आने वाली 6ई2107, रायपुर से आने वाली 6ई6522, वाराणसी से आने वाली उड़ान 6ई7739 कैंसिल हुई। उधर, 13 से ज्यादा उड़ानें एक से डेढ़ घंटे तक की देरी की शिकार हुईं।
भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

You may have missed