Rajyasabha Election 2024: कुमार विश्‍वास और अपर्णा यादव को राज्‍यसभा भेज सकती है भाजपा, इन नामों पर भी है चर्चा

लखनऊ, BNM News: Rajyasabha Election 2024: आम आदमी पार्टी के पूर्व नेता व मशहूर कवि कुमार विश्‍वास जल्‍द ही राज्‍यसभा पहुंच सकते हैं। साथ ही भाजपा मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू अपर्णा यादव को भी राज्‍यसभा भेज सकती है। कुमार विश्‍वास और अपर्णा यादव को राज्‍यसभा भेजकर भाजपा जातीय और क्षेत्रीय समीकरणों को साधने का प्रयास करेगी। आपको बता दें कि यूपी में राज्‍यसभा की 10 सीटों पर 27 फरवरी को चुनाव होना है।

इन नामों पर है चर्चा

आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश में 10 सीटों पर होने वाले चुनाव में 9 सदस्य भाजपा के हैं। हालांकि, विधानसभा में विधायकों की संख्‍या को देखते हुए बीजेपी के 7 सदस्‍य ही राज्‍यसभा पहुंच सकते हैं। ऐसे में कई नामों की चर्चा तेज हो गई। इसमें भाजपा अध्‍यक्ष जेपी नड्डा, कुमार विश्‍वास, दुष्‍यंत गौतम, अपर्णा यादव और मुख्‍तार अब्‍बास नकवी शामिल हैं। कुछ समय पहले भाजपा ने उन्हें विधान परिषद भेजने का प्रस्ताव रखा था। हालांकि तब कुमार विश्वास उस प्रस्ताव को स्वीकार नहीं किया था। नकवी अल्पसंख्यक समाज से आने वाले हैं। बीजेपी इनको यूपी से राज्यसभा भेज सकती है। जो मुस्लिम समाज के लिए बड़ा संदेश साबित हो सकता है।

क्षेत्रीय समीकरण साधने की कोशिश

 

इन नामों के जरिए भाजपा जातीय और क्षेत्रीय समीकरण साधना चाहती है. ऐसे में भाजपा ओबीसी और एससी समाज के एक-दो नेताओं को राज्‍यसभा भेज सकती है। अपर्णा यादव को राज्‍यसभा भेजकर भाजपा यूपी में ओबीसी समाज को साधेगी। वहीं, उत्‍तराखंड के प्रभारी दुष्‍यंत गौतम को टिकट देकर भाजपा एसएसी समाज में मजबूत पकड़ बनाना चाहेगी।

जेपी नड्डा का भी कार्यकाल समाप्‍त हो रहा

 

वहीं, अगर भाजपा अध्‍यक्ष जेपी नड्डा की बात करें तो वह अभी हिमाचल प्रदेश से राज्‍यसभा सदस्‍य हैं, उनका कार्यकाल भी समाप्‍त होने वाला है। हिमाचल प्रदेश में सिर्फ एक सीट पर राज्‍यसभा का चुनाव होना है। ऐसे में जेपी नड्डा को यूपी से राज्‍यसभा सदस्‍य बनाया जा सकता है।

 

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

 

You may have missed