धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने ज्ञानवापी और मथुरा मामले में की मुसलमानों से अपील

नई दिल्ली, BNM News : बागेश्वर धाम के पीठाधिपति धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने ज्ञानवापी मामले में मुस्लिम संगठनों पर समाज को गुमराह करने का आरोप लगाते हुए हिंदू पक्ष की भावनाओं को स्पष्ट किया। उन्होंने कहा कि ज्ञानवापी और मथुरा दे दें, भाईचारा कायम रहेगा। हम लोग किसी के खिलाफ नहीं हैं। हम या सनातन कभी भी हिंसा के पक्ष में नहीं रहा है। लेकिन यह भी स्पष्ट है कि ज्ञानवापी से नंदी भगवान निकले हैं। इसलिए पूरा मंदिर आएगा।

पांच दिनों के अज्ञातवास में ‘सनातन धर्म क्या है’ पुस्तक लिखी

 

धीरेंद्र शास्त्री शनिवार को यहां कांस्टीट्यूशन क्लब में अपनी पुस्तक ‘सनातन धर्म क्या है’ के विमोचन समारोह को संबोधित कर रहे थे। धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने मुस्लिम नेताओं के देश की न्यायिक व्यवस्था पर सवाल खड़े करने पर कहा कि उन लोगों को खुद पर भरोसा नहीं है, इसलिए हताशा प्रदर्शित कर रहे हैं। उन्हें वास्तविकता समझने की जरूरत है। उन्होंने बताया कि आज सवाल सनातन पर हो रहा है। इसलिए पांच दिनों का अज्ञातवास लिया और यह पुस्तक लिखी। ऋषिकेश स्थित परमार्थ निकेतन के संस्थापक अध्यक्ष स्वामी चिदानंद सरस्वती ने युवा पीढ़ी से अपनी जड़ों से जुड़ने का आह्वान किया।

सब समान, सबका सम्मान यही सनातन है

उन्होंने कहा कि सनातन नहीं होगा तो पंथनिरपेक्षता नहीं होगी। मानवता नहीं होगी। सब समान, सबका सम्मान यही सनातन है। यहीं समरसता, संविधान है। सनातन डेंगू नहीं, इलाज है। सनातन जिसे छू लेता है, वह स्वस्थ मजबूत होकर समाज की सेवा में जुट जाता है। उन्होंने मुस्लिम समाज को आश्वस्त किया कि जब तक पीएम नरेन्द्र मोदी हैं, उन्हें शक से नहीं, बल्कि हक से जीने की जरूरत है।

ज्ञान परंपरा के प्रति अज्ञानता पर चिंता जताई

 

भाजपा प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने हिंदुओं में अपनी ज्ञान परंपरा के प्रति अज्ञानता पर चिंता जताई। कहा कि बच्चे पूछते हैं कि पढ़ना है तो क्या पढ़ें, समस्या यह है कि एक विचार विशेष के कारण अपने ज्ञान के प्रति जो अविश्वास खड़ा किया गया है, उससे अधिकांश लोगों ने धर्म ग्रंथों को पढ़ना क्या, पन्ने पलटना ही छोड़ दिया है।

 

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

 

You may have missed