UP Politics: स्वामी प्रसाद मौर्य के काफिले को काला झंडा दिखाया, जूता फेंका

swami prasad maurya

कौशांबी, BNM News: सपा के राष्ट्रीय महासचिव व विधान परिषद सदस्य स्वामी प्रसाद मौर्य का हिंदू जागरण मंच के सदस्यों ने जमकर विरोध किया। रविवार को सैनी के करनपुर सौंरई गांव के समीप स्वामी प्रसाद मौर्य के काफिले को काला झंडा दिखाने के साथ काली स्याही और जूता भी फेंका। इस दौरान पुलिस फोर्स ने हिंदू संगठन के लोगों को दूर तक खदेड़ा।

सपा नेता ने कहा, भाजपा मुझसे डरी हुई है

 

सपा नेता का काफिला मंझनपुर स्थित राष्ट्रीय बौद्ध महोत्सव तक किसी तरह पहुंच पाया। हिंदू संगठन के नेताओं का आरोप है कि स्वामी प्रसाद मौर्य सनातन व हिंदू धर्म को बदनाम करने के लिए विवादित बयान देते रहते हैं, जबकि उन्हें इसकी जरा भी जानकारी नहीं है। वहीं सपा के राष्ट्रीय महासचिव स्वामी प्रसाद मौर्य ने अपने विरोध पर महोत्सव के दौरान पलटवार किया। उन्होंने कहा कि पहले विपक्ष के लोग सत्ता पक्ष को काले झंडे दिखाते थे। आज सत्ता पक्ष के लोग विपक्ष को काला झंडा दिखा रहे हैं। इसका मतलब साफ है कि भाजपा मुझसे डरी हुई है।

कानूनी कार्रवाई कर रही है पुलिस

 

कौशांबी के मंझनपुर के सीओ अभिषेक सिंह ने कहा कि आज समाजवादी पार्टी के नेता स्वामी प्रसाद मौर्य मंझनपुर थाना क्षेत्र में ‘राष्ट्रीय बोध महोत्सव’ में शामिल होने आ रहे थे। रास्ते में कुछ लोगों ने काफिले का का विरोध किया और काले झंडे दिखाए। पुलिस मामले में कानूनी कार्रवाई कर रही है।

इस घटना के बाद कौशाम्बी के मंझनपुर में बौद्ध महोत्सव में पहुंचे सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा “जिसके दिल में काला है, जिसका दिल काला है, जिसका मन काला है, जिसका विचार काला है, वह काला झंडा लेकर तो आयेगा ही।” बता दें कि सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य अक्सर अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहते हैं और सनातन धर्म पर टिप्पणी करने को लेकर वह कई बार विवादों में भी रहे हैं।

 

 

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

 

You may have missed