Budget 2024: सात जगह नई रेल लाइनें बिछाई जा रही, 10 जगहों पर होगा दोहरीकरण

नई दिल्ली, BNM News। Budget 2024: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अंतरिम बजट में उत्तर रेलवे को 25 हजार करोड़ से अधिक देने की घोषणा की है। इससे हरियाणा, पंजाब, जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश में रेल यातायात और सुदृढ़ होगा। रेल लाइनों का दोहरीकरण करने के साथ ही नई रेल लाइन बिछाई जाएंगी। इससे जहां ट्रेनों की संख्या बढ़ने से वेटिंग लिस्ट का झंझट खत्म होगा, वहीं यात्रियों को कंफर्म टिकट मिल सकेगी। बजट में दोहरीकरण और नई रेल लाइनों के अलावा संरक्षा सेफ्टी और सुविधाओं के लिए भी बजट तय किया गया है। इसके अलावा अमृत भारत योजना के तहत स्टेशनों को विकसित किया जा रहा है। सिग्नल प्रणाली को और आधुनिक किया जा रहा है। वर्तमान में सात जगह नई रेल लाइनें बिछाई जा रही हैं। 10 जगहों पर लाइनों का दोहरीकरण होगा। 25343.86 करोड़ रुपये मंजूर किए गए हैं, जबकि पिछले साल 2023-24 में यह आंकड़ा 25305.84 करोड़ रुपये था।
नई रेल लाइनों के लिए जारी हुआ बजट
अंतरिम बजट 2024-25 में ऊधमपुर-श्रीनगर-बारामूला लाइन के लिए तीन हजार करोड़ रुपये बजट रखा गया है, जबकि इस प्रोजेक्ट पर 41119 करोड़ रुपये स्वीकृत हुए हैं। ऋषिकेश-कर्णप्रयाग-125.09 किमी -24659 करोड़ स्वीकृत हुए हैं और 4545 करोड़ बजट रखा है, नंगल डैम तलवारा 83.74 किमी-न्यू ब्रोड गोग लाइन एंड टेकिंग ओवर साइडिंग मुकेरियां-तलवारा 29.16 किमी के लिए 2017.96 करोड़ स्वीकृत हुए व 500 करोड़ का बजट रखा है, चंडीगढ़-बद्दी-33.23 किमी 1540.14 करोड़ स्वीकृत हुए हैं व 300 करोड़ का बजट रखा गया है। भानुपली-बिलासपुर बेरी 63.1 किमी के लिए 6753.42 करोड़ स्वीकृत व 1700 का बजट रखा है, देवबंद मुजफ्फरनगर-रूड़की 27.45 किमी के लिए 1047 करोड़ स्वीकृत और 350 करोड़ का बजट रखा है, रोहतक-महम-हांसी 68.8 किमी के लिए 965.29 करोड़ स्वीकृत व 135 करोड़ का बजट तय किया।
इस तरह से दोहरी रेल लाइनों के लिए जारी हुआ बजट
लाइनों के दोहरीकरण के लिए राजपुरा-बठिंडा 172.64 किमी के लिए 2458.99 करोड़ स्वीकृत व 99.98 का बजट, बाराबंकी-अकबरपुर 161 किमी के लिए 1798.29 करोड़ स्वीकृत 570 करोड़ का बजट, जौनपुर-टांडा 77.25 किमी के लिए 1079.50 करोड़ स्वीकृत व 330 करोड़ का बजट, बाराबंकी-मलहोर-थर्ड एंड फोर्थ लाइन 32.84 किमी के लिए 378.47 करोड़ स्वीकृत व 61.09 करोड़ बजट, जंघाई-प्रतापगढ़-अमेठी 87 किमी के लिए 1100 करोड़ स्वीकृत व 239.56 करोड़ का बजट, आनंद विहार-तिलक ब्रिज-थर्ड एंड फोर्थ लाइन 9.77 किमी के लिए 586.36 करोड़ स्वीकृत व 45.08 करोड़ का बजट लुधियाना-मुल्लांपुर 21 किमी के लिए 234.78 करोड़ स्वीकृत व 143 करोड़ का बजट, लुधियाना-किला रायपुर 19 किमी फ्रेट लाइन गिल स्टेशन के साथ—237.64 करोड़ स्वीकृत व 66.59 का बजट जंघाई-फाफामऊ-डबलिंग इलेक्ट्रीफिकेशन के साथ 46.79 किमी के लिए 414.48करोड़ स्वीकृत व 270.35 करोड़ का बजट, पलवल (आइआर) एंड न्यू पृथला (डब्ल्यूडीएफसी) के बीच कनेक्टविटी 3.5 किमी के लिए 97.98 करोड़ स्वीकृत व 8.31 का बजट रखा है।
भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्पेशल स्टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्शन