Kaithal News: जनवरी में 67 मामलों में 97 आरोपी गिरफ्तार, जानें किन-किन मामलों में हुई कार्रवाई

Arrest

नरेन्द्र सहारण, कैथल। जनवरी माह में 67 मामलों में पुलिस ने 97 आरोपी गिरफ्तार किए हैं। आरोपियों से 17 लाख 86 हजार 450 रुपये की संपत्ति बरामद हुई है। पुलिस प्रवक्ता प्रवीन श्योकंद ने बताया कि संपत्ति विरुद्ध शीर्षक के 26 मामलों में 55 आरोपी काबू करके उनके कब्जे से 17 लाख 86 हजार 450 रुपये मूल्य की चोरीशुदा संपत्ति बरामद की है। मादक पदार्थों की तस्करी करने के पांच मामले दर्ज करके सात आरोपियों को गिरफ्तार कर 500 ग्राम गांजा, 1.165 किलो डोडा, 5.9 ग्राम हेरोइन, 250 नशीली गोलियां व एक इंजेक्शन बरामद किया। आबकारी अधिनियम के तहत दर्ज किए गए 21 मामलों में 20 आरोपी गिरफ्तार किए हैं, जिनके कब्जे से 355.50 बोतल हथकढ़ी शराब, 136 बोतल देसी शराब व 2210 लीटर लाहन बरामद किया है।

चार अवैध देसी अवैध पिस्तौल व दो कारतूस बरामद

 

अवैध असलहा रखने के चार मामलों में चार आरोपियों के कब्जे से चार अवैध देसी अवैध पिस्तौल व दो कारतूस बरामद किए। जुआ अधिनियम के तहत 11 मामलों में 11 आरोपियों को काबू करके 27690 रुपये जुआ, सट्टा राशि बरामद की। इसके अतिरिक्त 15 बेल जंपर, नौ पीओ, दो मोस्ट वांटेड आरोपियों को भी गिरफ्तार किया। दो चोर गिरोहों का भंडाफोड़ करते हुए नौ आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है।

इसे भी पढ़ें: Haryana News: रेवाड़ी में बंद स्कूल में नकली शराब की फैक्ट्री पकड़ी

इसे भी पढ़ें: कैथल में बड़ी राशि का किया गया गबन, गिरफ्तार अतिरिक्त रजिस्टार ने किया खुलासा

इसे भी पढ़ें: Karnal News: हिमाचल रोडवेज बस से दो करोड़ रुपये की ज्वेलरी चोरी, दिल्ली से चंडीगढ़ जा रहे थे कुरियर कंपनी के कर्मी

 

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

You may have missed