ED Raids: दिल्ली में ED का बड़ा एक्शन, अरविंद केजरीवाल के PA समेत AAP नेताओं के घर पर रेड

नई दिल्ली, BNM News: ED Raids: दिल्ली में मंगलवार सुबह ईडी का बड़ा एक्शन देखने को मिला है। ईडी यानी प्रवर्तन निदेशालय ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले की जांच के तहत दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के निजी सचिव बिभव कुमार और आम आदमी पार्टी से जुड़े लोगों के परिसरों पर छापा मारा है। खुद आम आदमी पार्टी ने यह दावा किया है कि उनके नेताओं के घर पर सुबह से ईडी की रेड जारी है।

एनडी गुप्ता के घर पर छापेमारी

 

आम आदमी पार्टी ने दावा किया है कि ईडी ने आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद एनडी गुप्ता के घर पर भी छापेमारी की है। आप नेता और दिल्ली की मंत्री आतिशी ने कहा कि आप नेताओं और आप से जुड़े लोगों के खिलाफ ED की छापेमारी चल रही है। आप कोषाध्यक्ष और सांसद एनडी गुप्ता, अरविंद केजरीवाल के पीए और अन्य के आवास पर छापेमारी चल रही है। भाजपा केंद्रीय एजेंसियों के माध्यम से हमारी पार्टी को दबाना चाहती है लेकिन मैं उन्हें बताना चाहता हूं कि हम डरेंगे नहीं।”

सूत्रों की मानें तो ईडी की टीम 12 से ज्यादा ठिकानों पर सर्च ऑपरेशन की कार्रवाई कर रही है। मुख्यमंत्री केजरीवाल के निजी सचिव बिभव कुमार के घर पर भी छापेमारी जारी है। साथ ही जल बोर्ड के पूर्व सदस्य रहे शलभ कुमार के घर पर भी तलाशी अभियान जारी है। बताया गया कि मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में दिल्ली में आम आदमी पार्टी और उससे जुड़े नेताओं के घर पर ईडी का एक्शन जारी है।

ईडी एक्शन पर किसने क्या कहा

 

शिवसेना उद्धव गुट के नेता संजय राउत ने कहा कि लोकतंत्र की हत्या हो रही है। सरकार के खिलाफ बोलने पर ईडी को पीछे छोड़ दिया जाता है। ईडी भाजपा की एक्सटेंडेड शाखा है। आरएसएस के बाद भाजपा किसी को मानती है तो वो ED है। महाराष्ट्र, झारखंड, पश्चिम बंगाल का खेल ED ने किया है। अजित पवार के बारे में तो खुद प्रधानमंत्री ने कहा था लेकिन ED वहां पहुंची? शिवसेना(UBT) सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा कि विपक्ष के हर कोई नेता जो मजबूती से लड़ रहे हैं उनके खिलाफ समन भेजा जा रहा और छापेमारी की जा रही है। ये सब इसी मंशा किया जा रहा है ताकि ये भी छुप हो जाए। उन्होंने संजय सिंह, मनीष सिसोदिया, सत्येंद्र जैन को जेल में डाला हुआ है और अन्य नेता को जेल में डाला गया है…ये सब राजनीति से प्रेरित काम है।”

वहीं, कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी ने कहा कि चुनाव सामने है और मोदी जी की पार्टी हारने वाली है। ई़डी-सीबीआई को काम पर लगा दिया है, लेकिन न कांग्रेस डरने वाली है और न हारने वाली है। हम डट कर मुकाबला करेंगे। कांग्रेस सांसद के सुरेश ने कहा कि हर दिन सभी विपक्षी दलों के नेताओं के खिलाफ ईडी की छापेमारी हो रही है इसलिए इसमें कोई खास बात नहीं है। चुनाव नजदीक हैं और बीजेपी पूरे विपक्ष को खत्म करना चाहती है।

 

 

रत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

 

You may have missed