Uttarakhand UCC bill : उत्तराखंड विधानसभा में UCC बिल को पुष्कर सिंह धामी ने किया पेश, हल्द्वानी में भारी पुलिस की तैनाती

देहरादून, BNM News: Uttarakhand UCC bill : उत्तराखंड के लिए आज का बड़ा दिन है। राज्य विधानसभा में मंगलवार को समान नागरिक संहिता विधेयक यानि यूनिफॉर्म सिविल कोड बिल (UCC) को पेश किया गया। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस बिल को सदन में प्रस्तुत किया। यूसीसी को लेकर कार्यसूची में बदलाव किया गया है। बिल पर चर्चा की मांग को लेकर विपक्षी दल विधानसभा में हंगामा कर रहे हैं। वहीं, विपक्ष के हंगामे के बीच सदन की कार्यवाही को दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया। सूत्रों का कहना है कि मसौदे में 400 से अधिक धाराएं शामिल हैं, जिसका लक्ष्य पारंपरिक रीति-रिवाजों से उत्पन्न होने वाली विसंगतियों को खत्म करना है।
जय श्री राम और भारत माता की जय के नारे
बिल को लेकर विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी ने सदस्यों से इस पर राय मांगी। सदस्यों ने जय श्री राम और भारत माता की जय के नारों के साथ बिल का समर्थन किया। वहीं, विपक्ष की ओर से एक आवाज न की भी आई। इस दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी संविधान की मूल प्रति के साथ सदन में पहुंचे थे। वहीं, राज्य आंदोलनकारियों को 10 फीसदी क्षैतिज आरक्षण संबंधी प्रवर समिति की रिपोर्ट भी टेबल की गई थी।
पूरे प्रदेश में पुलिस को अलर्ट पर रखा गया
समान नागरिक संहिता (यूसीसी) पर विधेयक लाने के लिए उत्तराखंड विधानसभा का विशेष सत्र सोमवार को शुरू हो गया था। सत्र के दूसरे दिन यानि आज मंगलवार को यह विधेयक पेश किया गया। सत्र को लेकर पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद की है और पूरे प्रदेश में पुलिस को अलर्ट पर रखा गया है।
#WATCH | Uttarakhand CM Pushkar Singh Dhami tables the Uniform Civil Code Uttarakhand 2024 Bill in State Assembly, in Dehradun. pic.twitter.com/B1LRzfoC09
— ANI (@ANI) February 6, 2024
मुस्लिम बहुल इलाकों में भारी सुरक्षा व्यवस्था
उधर, हल्द्वानी में भारी पुलिस, सुरक्षा बल की तैनाती की गई है। यूसीसी को लेकर मुस्लिम बहुल इलाकों में भारी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। बनभूलपुरा, इंदिरा नगर, गांधी नगर, शनि बाजार में पुलिस की तैनाती की गई है। एसपी सिटी, सीओ खुद इलाके में गश्त कर रहे हैं।
भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्पेशल स्टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्शन