Gurugram News: पिता से झगड़े में 14 साल की लड़की की गला रेतकर हत्या, सीने-पेट में भी 5-6 बार घोंपा चाकू

नरेन्द्र सहारण, गुरुग्राम: Gurgram Crime: साइबर सिटी के सेक्टर-40 थाना एरिया की इंदिरा कॉलोनी में 14 साल की लड़की की बेरहमी से चाकू से गला रेतकर हत्या कर दी गई। उसके सीने व पेट में भी 5-6 वार किए गए। रविवार रात को पास के एक घर के कमरे में उसका शव मिला। जिसके कमरे में शव मिला, वहां रहने वाले शख्स फरार है। आरोपी 45 साल का राजू बीके भी नेपाल का मूल निवासी है और लड़की के माता-पिता से उसकी कहासुनी भी रविवार को हुई थी। शक है कि इसी रंजिश में उसने लड़की की हत्या कर दी।
किराए के मकान में रहता है परिवार
नेपाल का मूल निवासी ज्ञानू थापा 2019 से अपनी पत्नी आशा और 14 साल की बेटी रेखा थापा के साथ सेक्टर-40 थाना एरिया की इंदिरा कॉलोनी में किराये पर कमरा लेकर रहता है। नेपाल मूल के कई लोग इस मकान में किराये पर कमरे लेकर और आसपास के मकानों में रहते हैं। ज्ञानू सेक्टर-29 एरिया के एक नाइट क्लब में हाउस कीपिंग की नौकरी करता है, जबकि पत्नी घर पर ही रहती है। रविवार शाम करीब साढ़े 6 बजे ज्ञानू नौकरी पर चला गया था। रात करीब 9 बजे एक परिचित ने सूचना दी कि तुम्हारी बेटी लापता है। ज्ञानू घर आया और रात को कई घंटे तक पास के एरिया के पार्क और मार्केट में लड़की की तलाश करते रहे। लड़की की चप्पल घर पर ही थी।
आसपास के इलाके में की खोजबीन
पत्नी ने ज्ञानू को बताया कि बेटी शाम को कह रही थी कि बर्तन साफ कर वह सोने जा रही है। इसके बाद पता नहीं कहां चली गई। पति व अन्य लोग बाहर के एरिया में ढूंढ रहे थे। देर रात आशा बेटी की तलाश में इसी मकान व आसपास के मकानों में देखने लगे। इस दौरान उसने देखा कि पड़ोसी नेपाल मूल के ही राजू बीके के कमरे का गेट पर ताला नहीं लगा है। बाकी कमरों को देखते हुए वह उस कमरे में गई तो बेटी का शव पड़ा था और कमरे में काफी खून फैला था।
भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्पेशल स्टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्शन