U 19 World Cup: मां पुलिस सब इंस्पेक्टर, कबड्डी खिलाड़ी पिता ने किया सपोर्ट, तब जाकर भारत को मिला सचिन धास जैसा नायब खिलाड़ी

नई दिल्ली, BNM News: U 19 World Cup: भारतीय टीम अंडर-19 क्रिकेट वर्ल्ड कप में लगातार पांचवीं और कुल नौवीं बार फाइनल में पहुंच चुकी है। सेमीफाइनल में मेजबान दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ रोमांचक जीत में मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज सचिन धास (Sachin Dhas) ने 96 रन की मैच विनिंग पारी खेली। महाराष्ट्र के बीड जिले का यह उभरता हुआ सितारा टीम में फिनिशर का रोल अदा करता है। दाएं हाथ के बल्लेबाज ने टूर्नामेंट में अब तक 100 से ज्यादा की स्ट्राइक रेट से 294 रन बनाकर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है। आपको जानकर हैरानी होगी कि सचिन की पुलिस अधिकारी मां कभी नहीं चाहती थी कि उनका बेटा क्रिकेटर बने, जबकि पिता अनिल धास को शुरू से ही यकीन था कि सचिन इस खेल के लिए बना है।
नाम सचिन लेकिन विराट के फैन
सचिन के पिता ने कहा कि जब 2005 में उसका जन्म हुआ तो मैंने उनका नाम सचिन तेंदुलकर के नाम पर रखा क्योंकि मैं उनका बहुत बड़ा प्रशंसक था, लेकिन वह विराट कोहली को भी बहुत पसंद करता है। सचिन का कोई दोस्त नहीं है। मैं ही उसका दोस्त हूं। वह किसी शादी, किसी जन्मदिन में कहीं नहीं गया। मैंने ऐसा कुछ नहीं करने दिया, जिससे उसका ध्यान क्रिकेट से हटे। उसकी मां पुलिस में है तो वह बहुत अनुशासित है।
बधाई देने के लिए आ रहे लगातार फोन कॉल
इस बीच संजय के पास बेटे की शानदार पारी के लिए बधाई देने के लिए लगातार फोन कॉल आ रहे थे। सचिन की मां सुरेखा 2010 में महाराष्ट्र पुलिस से जुड़ी और वह अब सहायक पुलिस निरीक्षक के पद पर है। संजय ने कहा कि एक पुलिस अधिकारी के तौर पर उनके काम के घंटे तय नहीं हैं और वह कभी नहीं चाहती थीं कि सचिन का पूरा ध्यान क्रिकेट पर रहे। इस बात को लेकर हमारे बीच मतभेद थे, लेकिन मैं जानता था कि मेरा बेटा क्रिकेटर ही बनेगा। धीरे-धीरे वह समझ गई और अब ड्यूटी के बीच में अपने फोन पर विश्व कप के मैच देखती हैं।
उदय के साथ रिकॉर्ड पार्टनरशिप
सचिन के अभ्यास के घंटों के बारे में पूछे जाने पर संजय ने कहा, ‘वह सुबह चार घंटे और शाम को साढ़े तीन घंटे अभ्यास करता है। इसमें जिम का समय भी शामिल है। मुझे कोच अजहर को श्रेय देना चाहिए। उनके बिना हमने यह दिन नहीं देखा होता।’ विश्वकप के सेमीफाइनल में जीत के लिए 245 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने 32 रन पर चार विकेट गंवा दिए थे, लेकिन सचिन (96) ने कप्तान उदय सहारण (81) के साथ पांचवें विकेट के लिए 171 रन की शानदार साझेदारी कर टीम की जीत की नींव रखी। उनकी इस पारी से भारत लगातार पांचवीं बार इस टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचा।
इसे भी पढ़ें: उदय सहारण का शतक, गेंदबाजों ने दिखाया जलवा, अंडर-19 वर्ल्ड कप में भारत की एक और जीत
भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्पेशल स्टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्शन