World Cup 2023: भारत-न्यूजीलैंड के बीच होगा सेमीफाइनल, वर्ल्ड कप में पाकिस्तान का सफर खत्म
नई दिल्ली, BNM News: वर्ल्ड कप 2023 में भारत, अफ्रीका और आस्ट्रेलिया के बाद न्यूजीलैंड सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करने वाली चौथी टीम बन गई है। न्यूजीलैंड ने अपने आखिरी लीग मैच में श्रीलंका को पांच विकेट से हराया और 9 मैच में पांच जीत के साथ 10 अंक हासिल करते हुए प्वाइंट्स टेबल में चौथे स्थान पर अपनी जगह बरकरार रखी। वहीं, पाकिस्तान की टीम को इंग्लैंड के खिलाफ पहले गेंदबाजी करने का मौका मिला। इंग्लैंड पहले बल्लेबाजी करते हुए 337 रन बनाए और पाकिस्तान को 6.4 ओवर में हासिल करने की चुनौती मिली, जिसे पाकिस्तान नहीं हासिल कर सका और इस वजह से पाकिस्तान की टीम सेमीफाइनल से बाहर हो गई, जबकि न्यूजीलैंड की टीम ने लगातार पांचवीं बार सेमीफाइनल में जगह पक्की की, जहां उसका मुकाबला भारतीय टीम से होगी।
वर्ल्ड कप 2023 में शनिवार को न्यूजीलैंड को सिर्फ पाकिस्तान से खतरा था। क्योंकि पाकिस्तान की टीम के पास एक मैच बाकी थी, जोकि इंग्लैंड के खिलाफ था। पाकिस्तान को सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए इंग्लैंड को बड़े अंतर से हराना था लेकिन इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला कर लिया, जिससे पाकिस्तान की सेमीफाइनल में पहुंचने की सभी उम्मीदें तुरंत खत्म हो गई। हालांकि पाकिस्तान को उम्मीद थी कि वह इंग्लैंड को सस्ते में ऑल आउट कर लेंगे लेकिन ऐसा नहीं हुआ। इंग्लैंड ने अपने आखिरी लीग मैच में पाकिस्तान के खिलाफ 50 ओवर में नौ विकेट खोकर 337 रन बनाए। पाकिस्तान को न्यूजीलैंड से बेहतर रन रेट हासिल करने के लिए इंग्लैंड द्वारा मिले लक्ष्य को सिर्फ 40 गेंद में प्राप्त करने की चुनौती थी, जोकि असंभव था। पाकिस्तान की टीम 6.4 ओवर में दो विकेट खोकर 30 रन ही बना सकी और सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो गई।
भारत 8 मैचों में 16 अंक के साथ शीर्ष पर
न्यूजीलैंड की टीम विश्व कप 2023 के सेमीफाइनल में जगह बनाने वाली चौथी टीम बन गई है। वर्ल्ड कप 2023 पॉइंट्स टेबल में भारत 8 मैचों में 16 अंक के साथ शीर्ष पर है। दक्षिण अफ्रीका के 9 मैच में 14 अंक और ऑस्ट्रेलिया के भी 9 मैच में 14 अंक हो गए हैं। हालांकि दक्षिण अफ्रीका बेहतर नेटरन रेट के कारण ऑस्ट्रेलिया से पॉइंट्स टेबल में आगे है। न्यूजीलैंड 9 मैच में 10 अंक के साथ ही क्वॉलिफाई करने में कामयाब हो गई है।
सेमीफाइनल में इन टीमों की भिड़ंत
वर्ल्ड कप 2023 का पहला सेमीफाइनल भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। ये मैच बुधवार (15 नवंबर) को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। दूसरा सेमीफाइनल ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच गुरुवार (16 नवंबर) को कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा। सेमीफाइनल जीतने वाली टीमों की भिड़ंत फाइनल में होगी। वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल रविवार (19 नवंबर) को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा।