Haryana News: गांव मानस में करवाए गए लड़कियों के फुटबॉल के मैच, युवाओं को नशे से दूर रहने का संदेश

गांव मानस में विजेता लड़कियों को सम्मानित करते डीएसपी उमेद सिंह।

नरेन्द्र सहारण, कैथल। पुलिस विभाग द्वारा एसपी उपासना के निर्देशानुसार नशा मुक्त हरियाणा मुहिम के तहत आमजन को लगातार जागरूक किया जा रहा है। इसी मुहिम के तहत पुलिस विभाग ने एक और मुहिम शुरू की है। इसमें पुलिस सभी गांवो में युवाओं को खेल गतिविधियों से जोड़ेगी तथा समूचे जिले में विभिन्न खेल प्रतियोगिताएं का आयोजन करवाकर युवाओं को नशे से दूर रहने का संदेश दिया जाएगा। इसी तहत पुलिस विभाग द्वारा गांव मानस में लड़कियों के फुटबॉल के मैच करवाए गए। डीएसपी उमेद सिंह ने विजेता लड़कियों को सम्मानित भी किया।

नशा समाज के लिए गंभीर चुनौती

इस दौरान डीएसपी उमेद सिंह ने कहा कि पुलिस विभाग का खेल कराने का उद्देश्य युवा वर्ग को खेलो के प्रति आकर्षित करना है, ताकि युवा पथ भ्रष्ट होकर नशे की और अग्रसर ना हो सकें। उन्होंने कहा कि नशा समाज के लिए गंभीर चुनौती है और इस चुनौती से निपटने के लिए समाज के प्रत्येक वर्ग को आगे आकर अग्रणी भूमिका निभानी होगी। उन्होंने कहा कि मां-बाप अपने बच्चों की दैनिक गतिविधियों पर पैनी नजर रखें तथा अपने बच्चों को नशे से दूर रहकर शिक्षा तथा खेलकूद में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करें। नशे के खिलाफ चलाए जा रहे सामाजिक आंदोलन में युवा आगे आकर अग्रणी भूमिका निभाए। युवा नशे से दूर रहकर शिक्षा, खेलकूद व अन्य सामाजिक हित के कार्यों में अपनी बेहतर प्रतिभा का प्रदर्शन कर अपने मां-बाप, गांव तथा देश- प्रदेश का नाम रोशन करें। अपने लक्ष्य का निर्धारण कर कड़ी मेहनत के बलबूते पर मंजिल प्राप्त कर मां-बाप के सपनों को साकार करें।

नशा तस्करों पर कसा जा रहा है शिकंजा

डीएसपी ने कहा कि जिला पुलिस नशे के खिलाफ लगातार विशेष अभियान चलाए हुए हैं और ओर इसी मुहिम के साथ युवाओं तथा आम लोगों को नशे के खिलाफ जागरूक करने के लिए लगातार सेमिनार, गोष्ठियों तथा खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है। डीएसपी ने बताया कि इस अभियान के तहत पुलिस विभाग की ओर से सभी गांवों में ग्राम पंचायतों के सहयोग से खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन करवाया जाएगा। नशा समाज को लगातार खोखला कर रहा है। पुलिस विभाग नशा मुक्त हरियाणा मुहिम तहत निरंतर रूप से नशा तस्करों पर शिकंजा कसा जा रहा है। किसी भी नशा तस्कर को बक्शा नहीं जाएगा। नशे का कारोबार करने वालों की सूचना निःसंकोच होकर पुलिस को दें।

इसे भी पढ़ें: Loksabha Election 2024: यदि किसी मतदाता पर कोई भी व्यक्ति दबाव डालने की कोशिश करता है तो मतदाता इसकी सूचना हेल्पलाइन नंबर 1950 पर दें

इसे भी पढ़ें: Haryana Orbit Rail Corridor: लगभग 5700 करोड़ रुपये की लागत से 126 किमी लंबे हरियाणा ऑरबिट रेल कॉरिडोर का कार्य शुरू

इसे भी पढ़ें: लोगों को घर बैठे योजनाओं तथा सेवाओं का मिल रहा है लाभ: दुष्यंत चौटाला

 

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

 

You may have missed