Kurukshetra: धर्मनगरी से 70 राम भक्त अयोध्या के लिए रवाना; करेंगे श्रीराम लला के दर्शन, जय श्रीराम के लगाए नारे

Ram Bhakt

नरेन्द्र सहारण, कुरुक्षेत्र। धर्म नगरी कुरुक्षेत्र से करीब 70 राम भक्त अयोध्या में भगवान श्री राम के दर्शन करने के लिए गुरुवार सुबह रवाना हुए। विश्व हिंदू परिषद, संघ, भारतीय जनता पार्टी व अन्य हिंदू संगठनों के इन रामभक्तों में जोरदार उत्साह बना हुआ था तो वहीं इस दौरान जय श्रीराम के जयकारे भी गूंजे। ज्ञात हो कि 22 जनवरी को राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के बाद पूरे देश से रोजाना लाखों की तादाद में लोग अयोध्या में राम लला के दर्शन कर रहे हैं।

राम भक्तों पर की गई पुष्प वर्षा

विश्व हिंदू परिषद के जिला प्रचार प्रमुख राजेश अरोड़ा ने बताया कि राम भक्त पहले संघ कार्यालय रेलवे रोड पर एकत्रित हुए, जहां से वे रेलवे स्टेशन पहुंचे। इस दौरान उन पर पुष्प वर्षा की गई तो स्वागत में जलपान व्यवस्था भी की गई थी। रेलवे रोड पर विश्व हिन्दू परिषद नगर मंत्री ललित चावला, सुदेश पाल बिट्टू ,सोनू व सनातन धर्म मंदिर के कार्यकर्ताओं ने राम भक्तों का स्वागत किया।

दिल्ली रेलवे स्टेशन से एक पूरी ट्रेन अयोध्या जाएगी

रेलवे स्टेशन पर कईं संत भी पहुंचे, जिनमें वात्सल्य वाटिका संस्थापक हरिओम दास परिवर्जक व जनार्दन भी शामिल रहे तो वहीं विधायक सुभाष सुधा भी पहुंचे और सभी को अयोध्या रवाना होने से पहले बधाई दी। यहां से रामभक्त जनशताब्दी ट्रेन के माध्यम से दिल्ली पहुंचेंगे, वहा सांय काल के समय दिल्ली रेलवे स्टेशन से एक पूरी ट्रेन हरियाणा के राम भक्तों के लिए अयोध्या जाने के लिए मिलेगी।

इसे भी पढ़ें: Haryana News : हरियाणा में होगी 6000 सिपाहियों की भर्ती, आयु सीमा में मिलेगी छूट; अन्य विभागों में भी होंगी बंपर भर्तियां

इसे भी पढ़ें: Kaithal News: योगेश ने जूनियर नेटबॉल में जीता स्वर्ण पदक, मजदूर पिता मुश्किलों से करते हैं परिवार का पालन पोषण

 

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

 

You may have missed