Kaithal Police: पुलिस लाइन में मॉक ड्रिल, उपद्रवी भीड़ तथा असामाजिक तत्वों से निपटने के लिए पुलिस कर्मचारियों ने किए अभ्यास

पुलिस लाइन कैथल में पुलिस कर्मियों को संबोधित करतीं एसपी उपासना।
नरेन्द्र सहारण, कैथल। कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए वीरवार की सुबह पुलिस लाइन कैथल में मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। इसमें महिला व पुरुष पुलिस कर्मचारियों द्वारा उपद्रवी भीड़ तथा असामाजिक तत्वों से निपटने के लिए गये विभिन्न प्रकार के अभ्यास किए गए। एसपी उपासना ने बताया कि जिला पुलिस के कर्मचारियों को कानून व्यवस्था बनाये रखने के मद्देनजर रखते हुए पुलिस लाइन कैथल में दंगा निरोधक टीम बनाकर मॉकड्रिल का अभ्यास कराया गया।
लाठी- डंडों, कैनसिल्ड तथा वाटर कैनन के साथ अभ्यास किया
इसमें पुलिस बल की सभी टुकडियों को स्पेशल मॉक ड्रिल करवाई गई, जिनको उपद्रवी भीड़ तथा असामाजिक तत्वों से निपटने के लिए विभिन्न प्रकार की फोरमेशन की जानकारी दी गई। दंगा निरोधक टीमों द्वारा भीड़ को तितर-बितर करने के लिए लाठी- डंडों, कैनसिल्ड तथा वाटर कैनन के साथ अभ्यास किया गया। इसके अतिरिक्त रास्ते रोकने वालो, दंगा करने वालो के खिलाफ तुरन्त कार्यवाही करने, वीआईपी की सुरक्षा के लिए विशेष रूप से अभ्यास किया गया। एसपी ने बताया कि मोक ड्रिल में सभी पुलिस कर्मचारियों द्वारा मेहनत व लगन से अभ्यास किया गया। इस दौरान एसपी उपासना द्वारा वहां मौजूद सभी पुलिस कर्मचारियों को ब्रीफ करते हुए कानून व्यवस्था ड्यूटी के संबंध में सभी जानकारी दी गई।
विभिन्न परिस्थिति से निपटने के लिए तैयार रहेगी पुलिस बल
एसपी ने बताया कि अगर जिले में कानून व्यवस्था में कोई दिक्कत आती है तो ये पुलिस बल किसी भी प्रकार की परिस्थिति से निपटने के लिए तैयार रहेगी। अगर कहीं पर भी असामाजिक तत्व माहौल बिगाड़ने की कोशिश करते हैं तो उनके साथ कानूनी कार्रवाई के तहत सख्ती से निपटा जाएगा। पुलिस जवानों को इससे पूर्व भी प्रशिक्षण दिया जा रहा है तथा भविष्य में भी समय- समय पर इन कंपनियों का अभ्यास व प्रशिक्षण जारी रखा जाएगा।
भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्पेशल स्टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्शन