Farmer Protests: किसान संगठनों के दिल्ली कूच पर कैथल एसपी ने पुलिस अधिकारियों को दिए निर्देश, कानून व्यवस्था खराब करने वालों पर होगी कार्रवाई

कैथल की एसपी उपासना ने सभी डीएसपी, थाना व चौकी प्रभारियों को दिये निर्देश।
नरेन्द्र सहारण, कैथल। 13 फरवरी को किसान संगठनों के दिल्ली कूच को ध्यान में रखते हुए कानून व्यवस्था के संबंध में पुलिस लाइन में एसपी उपासना की अध्यक्षता में एक मीटिंग का आयोजन किया गया। मीटिंग में डीसीपी गोहाना रविंद्र तोमर, सभी डीएसपी, बाहर से आई कंपनियों के इंचार्ज, सभी एसएचओ व चौकी प्रभारियों द्वारा हिस्सा लिया गया। इस दौरान एसपी उपासना द्वारा कानून-व्यवस्था कायम रखने के लिए अत्यधिक सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए। एसपी ने पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे निष्ठा पूर्वक कर्तव्य पालन करते हुए सुदृढ़ कानून-व्यवस्था कायम रखें। पुलिस का प्रयास रहेगा कि जिला में किसी भी रूप से कानून व्यवस्था प्रभावित न हो, इसके लिए समुचित प्रबंध किया गया है।
असामाजिक तत्वों पर रहेगी पैनी नजर
विभिन्न स्थानों पर पर्याप्त पुलिस बल सहित प्रशासन की ओर से ड्यूटी मजिस्ट्रेट भी नियुक्त किए गए हैं, जोकि शांति व कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए स्थिति पर समुचित नजर रखेंगे। आंदोलन की आड़ में उपद्रव करने वाले संदिग्ध वाहनों तथा असामाजिक तत्वों पर पुलिस द्वारा निरंतर पैनी नजर रखी जाएगी। डयूटी के दौरान पुलिस कर्मचारियों व अधिकारियों को हेलमेट, बॉडी प्रोटेक्टर, कैन-शिल्ड सहित अन्य एंटी राइट इक्विपमेंट से लैस रहने के निर्देश दिए गए हैं।
कैथल में 10 पुलिस कंपनियां तैनात
एसपी ने कहा कि कैथल पुलिस द्वारा व्यापक प्रबंधन किए गए है। जिला कैथल में 10 पुलिस कंपनियां तैनात की गई है जिनमें से 5 पुलिस कंपनी बाहर से बुलाई गई है। असामाजिक तत्वों को किसी भी सूरत में कानून व्यवस्था हाथ में नहीं लेने दिया जाएग। कानून व्यवस्था खराब करने वालों के नियमानुसार कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
सोशल मीडिया पर भी पैनी नजर
एसपी उपासना ने कहा कि आंदोलन की आड़ में कुछ असमाजिक तत्व अपना स्वार्थ साधने के लिए अफवाहों के माध्यम शांति भंग करने का भी प्रयास कर सकते हैं। पुलिस की सोशल मीडिया पर भी पैनी नजर है। किसी भी प्रकार की अफवाह तथा भ्रांति फैलाने वाली, भडक़ाउ, उकसाने वाली व अराजकता फैलाने वाली पोस्ट शेयर या फॉरवर्ड की जाती है तो कानून के अनुसार कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। एसपी ने कहा कि आमजन अफवाहों पर ध्यान न दें।
भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्पेशल स्टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्शन