Mithun Chakraborty: अभिनेता व भाजपा नेता मिथुन चक्रवर्ती की तबीयत बिगड़ी, अस्पताल में भर्ती

कोलकाता, BNM News : Mithun Chakraborty: जाने-माने अभिनेता व भाजपा नेता मिथुन चक्रवर्ती की तबीयत शनिवार को अचानक बिगड़ जाने पर उन्हें कोलकाता के ईएम बाइपास स्थित अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि शनिवार सुबह करीब 10 बजे कोलकाता में बांग्ला फिल्म ‘शास्त्री’ की शूटिंग के दौरान उन्हें अचानक बेचैनी होने लगी औऱ उन्होंने सीने में दर्द की शिकायत की, जिसके बाद फिल्म के निर्माता सोहम चक्रवर्ती, जो कि तृणमूल कांग्रेस के विधायक भी हैं, उन्हें लेकर अस्पताल पहुंचे।। हालांकि मिथुन की पुत्रवधू मदालसा शर्मा ने इससे इन्कार किया है।
सीने में दर्द उठा
उन्होंने कहा कि उनके ससुर को ऐसी कोई तकलीफ नहीं हुई है। उन्हें बस रुटीन चेकअप के लिए अस्पताल ले जाया गया है। मिथुन अभी अस्पताल में ही भर्ती हैं। अस्पताल सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार उनकी हालत स्थिर है। मिथुन चक्रवर्ती 73 साल के हैं। वह इन दिनों कोलकाता में हैं। 10 फरवरी की सुबह वह रोजाना की तरह अपने कामकाज में बिजी थे। अचानक उन्हें हल्की-हल्की बेचैनी होने लगी। फिर सीने में दर्द उठा तो एक्टर के फौरन अस्पताल में भर्ती करवाया गया। अभी फिलहाल उनके हॉस्पिटल में चेकअप वगैरह चल रहे हैं। पिछले दिनों भारत सरकार ने उन्हें पद्म भूषण देने की घोषणा की थी।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक मिथुन ने जनवरी के अंत से इस फिल्म की शूटिंग शुरू की थी। मिथुन इस समय बांग्ला फिल्मों में सक्रिय है। कुछ दिन पहले ही उनकी फिल्म ‘काबुलीवाला’ प्रदर्शित हुई थी, जिसमें उनके अभिनय को काफी सराहा गया।
भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्पेशल स्टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्शन