Farmer Protests: पंजाब के किसानों को हरियाणा के रास्ते ट्रैक्टरों से नहीं जाने देंगे दिल्ली: मनोहर लाल

चंडीगढ़, BNM News: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने प्रदेश के रास्ते पंजाब के दिल्ली कूच करने के तरीके पर सवाल उठाए हैं। मनोहर लाल ने कहा कि ट्रैक्टरों के माध्यम से और उन पर आगे हथियार बांधकर चलने से दिल्ली कूच को लोकतंत्र में प्रदर्शन के तय मानकों के अनुरूप नहीं कहा जा सकता। हरियाणा सरकार ऐसे लोगों को किसी सूरत में इस तरह ट्रैक्टरों पर सवार होकर जाने की अनुमति नहीं दे सकती।

कानून व्यवस्था की स्थिति से खिलवाड़ नहीं होने दे सकती सरकार

मुख्यमंत्री ने रविवार को कहा कि प्रदर्शन करने के बहुत से सामान्य तरीके हैं। अगर किसी को दिल्ली में जाकर अपनी बात कहनी है तो दिल्ली जाने के बहुत तरीके हैं। परिवहन की सुविधाएं हैं। हरियाणा और पंजाब रोडवेज की बसें हैं। लोगों के स्वयं के साधन हैं। उनसे जाएं और अपनी बात कहें, लेकिन कोई ट्रैक्टर लेकर दिल्ली में घुसने की कोशिश करे और रास्ते में उपद्रव करे, हम इसकी इजाजत किसी को कैसे दे सकते हैं। मनोहर लाल ने कहा कि हरियाणा सरकार कानून व्यवस्था की स्थिति से खिलवाड़ नहीं होने दे सकती। पिछले सालों में हुए ऐसे प्रदर्शन हमारे सामने हैं। यदि लोग लोकतंत्र में तय मानक के अनुसार प्रदर्शन करें और अपनी बात कहें तो हम इसका समर्थन करेंगे और उन्हें सहयोग भी प्रदान करेंगे।

केंद्र सरकार की ओर से किसानों को रोकने के प्रयास

उधर, केंद्र सरकार की ओर से भी पंजाब के आंदोलनकारी किसान संगठनों के साथ बातचीत करने व उन्हें दिल्ली कूच से रोकने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। प्रदेश में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए हरियाणा पुलिस द्वारा सीमावर्ती जिलों तथा अन्य संवेदनशील जिलों में व्यापक प्रबंध किए गए हैं। प्रदेश में कानून व्यवस्था सुचारू रखने के लिए 15 जिलों में धारा 144 लगाई गई है, जिसके तहत ट्रैक्टर-ट्राली के माध्यम से किसी भी प्रकार के प्रदर्शन अथवा मार्च को प्रतिबंधित किया गया है। इंटरनेट मीडिया के माध्यम से दुष्प्रचार करने वाले शरारती तत्वों पर इंटरनेट मीडिया मानीटरिंग सेल द्वारा नजर रखी जा रही है और आम जनता से भी अपील की गई है कि वे इंटरनेट मीडिया पर किसी भी प्रकार के कंटेंट अथवा वीडियो को बिना पुष्टि किए शेयर न करें। कानून सभी के लिए समान है और कानून व्यवस्था बाधित करने वालों से सख्ती से निपटा जाएगा।

 

 

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

 

 

You may have missed