किसानों के आंदोलन के बीच राहुल गांधी बोले, किसानों को देंगे MSP की कानूनी गारंटी

rahul gandhi nyay yatra

रायपुर, BNM News। छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर में भारत जोड़ो न्याय यात्रा के बीच कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने मंगलवार को घोषणा की कि कांग्रेस प्रत्येक किसान को ‘कानूनी गारंटी’ दे रही है कि उन्हें स्वामीनाथन आयोग के अनुसार उनकी फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) मिलेगा। कांग्रेस नेता की यह गारंटी लगभग 200 किसान यूनियनों द्वारा आयोजित ‘दिल्ली चलो मार्च’ के बीच आई है, जिसमें केंद्र से न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) के लिए कानूनी गारंटी देने की मांग की गई है।

स्वामीनाथन की कही बात को लागू करने को तैयार नहीं

 

अंबिकापुर में उन्होंने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, ‘आज किसान दिल्ली की ओर मार्च कर रहे हैं। उन्हें रोका जा रहा है, उन पर आंसू गैस के गोले छोड़े जा रहे हैं, वे क्या कह रहे हैं। वे सिर्फ अपनी मेहनत का फल मांग रहे हैं। बीजेपी सरकार ने एमएस स्वामीनाथन को भारत रत्न देने की घोषणा की, लेकिन वे एमएस स्वामीनाथन की कही बात को लागू करने को तैयार नहीं हैं।’

किसानों को मिलना चाहिए MSP का कानूनी अधिकार

 

राहुल गांधी ने कहा कि स्वामीनाथन ने रिपोर्ट में साफ कहा है कि किसानों को वाकई MSP का कानूनी अधिकार मिलना चाहिए, लेकिन भाजपा सरकार ऐसा नहीं कर रही है। जब भारत सरकार सत्ता में आएगी तो हम भारत के किसानों को MSP की गारंटी देने वाला (कानून) देंगे। स्वामीनाथन रिपोर्ट में जो उल्लेख किया गया है, हम उसे पूरा करेंगे।’

13 फरवरी किसानों का न्याय का दिन है

 

राहुल गांधी ने सरगुजा जिले के कई किसानों से बातचीत कर उनकी समस्याओं को सुना। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने कहा कि 13 फरवरी किसानों का न्याय का दिन है, क्योंकि दिल्ली में अन्याय हो रहा है। यह मोदी सरकार की मंशा को दर्शाता है। उनका कोई इरादा नहीं कि वह किसानों का साथ दें। राहुल गांधी व कांग्रेस पार्टी मजबूती के साथ किसानों के साथ खड़ी रहेगी। इंडिया गठबंधन कांग्रेस सरकार बनेगी तो किसानों के आर्थिक दशा को सुधारने कार्य किया जाएगा।

MSP की कानूनी गारंटी देने का फैसला

इसके अलावा राहुल गांधी ने एक्स पर ट्वीट कर कहा कि किसान भाइयों आज ऐतिहासिक दिन है! कांग्रेस ने हर किसान को फसल पर स्वामीनाथन कमीशन के अनुसार MSP की कानूनी गारंटी देने का फैसला लिया है। यह कदम 15 करोड़ किसान परिवारों की समृद्धि सुनिश्चित कर उनका जीवन बदल देगा। न्याय के पथ पर यह कांग्रेस की पहली गारंटी है।

 

 

 

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

You may have missed