Bharat Brand Products: सस्ते दाम पर आटा और दाल बेच रही सरकार, ‘भारत’ ब्रांड से सस्ती हुई थाली, जानिए कहां से करें खरीदारी

नई दिल्ली, BNM News: लोगों पर महंगाई कम करने के लिए केंद्र सरकार भारत ब्रांड के तहत रियायती दर पर अनाज बेच रही है। सरकार पहले से ही भारत आटा (Bharat Atta) और भारत दाल (Bharat Dal) बेच रही है। अब सरकार भारत चावल (Bharat Rice) भी सस्ती कीमत पर बेच रही है। सरकार के इस कदम से गरीब और मध्यम वर्ग के लोगों को फायदा होगा, क्योंकि उन्हें सस्ते दाम पर आटा, चावल और दाल मिलेंगे।

भारत चावल को सरकार 29 रुपये प्रति किलो के हिसाब से बेच रही है। भारत चावल को 5 किलो और 10 किलो के पैक में बाजार में उपलब्ध कराया जा रहा है। बता दें कि केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने 6 फरवरी, 2024 को नई दिल्ली में सब्सिडी वाले ‘भारत चावल’ को लॉंच किया था।

आटा और दाल भी बेच रही सरकार

लोगों को सस्ते दाम में आटा उपलब्ध कराने के लिए सरकार ने भारत आटा भी लॉन्च किया था। इस आटे की कीमत 27.50 रुपये प्रति किलोग्राम है। आटे के अलावा भारत दाल (चना) भी सरकार ने सस्ते दाम में लॉन्च की थी। भारत दाल की कीमत 60 रुपये प्रति किलोग्राम है।

कहां से खरीदें भारत ब्रांड के प्रोडक्ट्स

भारत ब्रांड के प्रोडक्ट्स सहकारी समितियों नेशनल एग्रीकल्चरल कोऑपरेटिव मार्केटिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड यानी नेफेड (NAFED), नेशनल कोऑपरेटिव कंज्यूमर्स फेडरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड यानी एनसीसीएफ (NCCF) और केंद्रीय भंडार के माध्यम से माध्यम से बेचा जा रहा है। इसे आप मदर डेयरी के सफल स्टोर से भी खरीद सकते हैं।

 

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

You may have missed