अहलन मोदी: प्रधानमंत्री ने अबू धाबी के खचाखच भरे स्टेडियम में गिनाएं भारत की तरक्की के आंकड़े, UAE में अपनी यात्रा को किया याद

आबूधाबी/नई दिल्ली, BNM News: PM Modi In UAE: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की लोकप्रियता पूरी दुनिया में है। अरब देशों में उनकी लोकप्रियता देखते बनती है। पीएम मोदी अबू धाबी के जायद स्पोर्ट्स स्टेडियम में मोदी-मोदी के नारों के बीच अहलन मोदी कार्यक्रम में शामिल हुए। उन्होंने भारतवंशी लोगों का अभिवादन नमस्कार कहकर किया। भारत और संयुक्त अरब अमीरात (UAE) को प्रगति में साझेदार बताते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को कहा कि दोनों देशों के बीच रिश्ते दुनिया के लिए आदर्श हैं और वे 21वीं सदी के तीसरे दशक में नया इतिहास रच रहे हैं। दोनों देशों के बीच प्राचीन सामुदायिक और सांस्कृतिक संबंधों को रेखांकित करते हुए मोदी ने अरबी में भी कुछ पंक्तियां बोलीं और बाद में उनका अनुवाद करते हुए कहा कि भारत और यूएई दोनों किस तरह वक्त की कलम के साथ दुनिया की किताब में बेहतर भविष्य की पटकथा लिख रहे हैं। इस मौके पर पीएम मोदी ने खचाखच भरे स्टेडियम में भारत की तरक्की के आंकड़े भी गिनाएं।

2015 में आज के राष्ट्रपति ने किया था स्वागत

 

इस मौके पर पीएम मोदी ने कहा कि मुझे 2015 में अपनी पहली (यूएई) यात्रा याद है। तीन दशकों के बाद यह किसी भारतीय प्रधानमंत्री की संयुक्त अरब अमीरात की पहली यात्रा थी। उस समय एयरपोर्ट पर मेरा स्वागत तत्कालीन युवराज और आज के राष्ट्रपति ने अपने पांच भाइयों के साथ किया था। वह स्वागत अकेले मेरे लिए नहीं बल्कि 140 करोड़ भारतीयों के लिए था।

तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनेगा भारत

 

पीएम मोदी ने कहा कि आज हर भारतीय का उद्देश्य भारत को 2047 तक विकसित राष्ट्र बनाना है। हमारा भारत मजबूत आर्थिक वृद्धि देख रहा है और हमारा भारत कई मोर्चों पर वैश्विक विमर्श की अगुवाई कर रहा है। हर भारतीय की क्षमता में मेरे विश्वास के कारण मैंने गारंटी दी है कि मेरे तीसरे कार्यकाल में भारत दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनेगा और मोदी की गारंटी का मतलब गारंटी पूरी करने की गारंटी।

नए आइडिया और इनोवेशन से बन रही भारत की पहचान

 

भारत की उपलब्धियों का जिक्र करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि इकलौता देश भारत ऐसा है जिसने चंद्रमा के साउथ पोल पर झंडा गाड़ दिया। भारत ऐसा देश है जो अपने पहले प्रयास में मंगल तक पहुंच गया। मोदी ने कहा कि भारत ऐसा देश है जो एक बार में सौ-सौ सेटेलाइट भेजने का रिकॉर्ड बना रहा है। पीएम मोदी ने कहा कि आज भारत की पहचान नए आइडिया और इनोवेशन से बन रही है। भारत की पहचान एक वाइब्रेंट टूरिज्म डेस्टिनेशन के रूप में बन रही है। भारत के डिजिटल क्रांति की प्रशंसा पूरी दुनिया में हो रही है। यूपीआई की गूंज पूरे दुनिया भर में सुनाई दे रही है।

भारत का तीसरा सबसे बड़ा व्यापार साझेदार है यूएई

प्रधानमंत्री ने कहा कि यूएई अब भारत का तीसरा सबसे बड़ा व्यापार साझेदार और सातवां सबसे बड़ा निवेशक है। हम दोनों देश ईज ऑफ लिविंग और ईज ऑफ बिजनेस डूइंग में सहयोग कर रहे हैं। आज भी हमारे बीच जो समझौते हुए हैं, वो इसी कमिटमेंट को आगे बढ़ा रहे हैं। हम अपने वित्तीय सिस्टम को बढ़ा रहे हैं। टेक के क्षेत्र में भी दोनों देश लगातार मजबूत हो रहे हैं।

पीएम सूर्य घर : मुफ्त बिजली योजना की कर रहे शुरुआत

 

प्रधानमंत्री ने कहा कि सतत विकास को आगे बढ़ाने और लोगों की भलाई के लिए हम पीएम सूर्य घर : मुफ्त बिजली योजना की शुरुआत कर रहे हैं। इस योजना का उद्देश्य हर महीने 300 यूनिट तक निशुल्क बिजली उपलब्ध कराकर एक करोड़ घरों को रोशनी देना है। 7,500 करोड़ वाली इस परियोजना से 1 करोड़ लोगों के घर रोशन होंगे।

प्रवासी भारतीयों ने किया जोरदार स्वागत

यूएई में पीएम मोदी को गॉर्ड ऑफ ऑनर भी दिया गया। इस बीच पीएम मोदी एक होटल में पहुंचे, जहां प्रवासी भारतीयों ने उनका जोरदार स्वागत किया। किसी ने मोदी-मोदी, तो किसी ने मोदी है तो मुमकिन है जैसे नारे लगाए। पीएम मोदी ने आगे कहा कि भारत यूएई की दोस्ती जितनी जमीन पर मजबूत है, उतना ही परचम अंतरिक्ष में भी लहरा रहा है।

 

 

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

 

 

You may have missed