अमेरिका में भारतीय दंपति और बच्चों की संदिग्ध हालत में मौत, पति-पत्नी का गोली लगा शव मिला

न्यूयॉर्क, एजेंसी: अमेरिका के कैलिफोर्निया में भारतीय मूल का एक दंपति और उनके चार वर्षीय दो जुड़वां बच्चे मृत मिले हैं। पुलिस हत्या एवं आत्महत्या का मामला मानकर जांच कर रही है। यह दो माह से कम समय में इस प्रकार की दूसरी ऐसी घटना है। ‘एनबीसी बे एरिया’ की खबर के अनुसार, पीड़ितों का संबंध केरल से था और दोस्तों ने पीड़ितों की पहचान आनंद सुजीत हेनरी, उनकी पत्नी एलिस प्रियंका और उनके चार वर्षीय जुड़वां बेटों के तौर पर की है। पुलिस ने बताया कि पीड़ितों की पहचान अभी जारी नहीं की गई है। खबर में पुलिस के हवाले से कहा गया है कि घटना सैन मेटो में सोमवार को हुई।

लोगों ने कई दिनों से नहीं देखा था परिवार को

 

पुलिस ने सोमवार को कहा था कि उसे कुछ लोगों ने सूचना दी थी कि उन्होंने परिवार को कुछ दिन से नहीं देखा है इसके बाद एक टीम मौके पर गई और जांच की तो घर में जबरन घुसने का कोई संकेत नहीं मिला। सैन मेटो पुलिस विभाग में जनसूचना अधिकारी जेरमी सुराट ने बताया, ‘हमें घर के अंदर चार शव मिले जिनमें एक व्यक्ति, एक महिला और दो बच्चे हैं।’ पुलिस ने मंगलवार को कहा कि मामले की जांच हत्या करने के बाद स्वयं जान देने के मामले के तौर पर की जा रही है।

तलाक का चल रहा था मामला

अदालत के रिकॉर्ड से पता चला है कि व्यक्ति ने दिसंबर 2016 में तलाक का मामला दायर किया था, लेकिन वे इस पर आगे नहीं बढ़े। पुलिस ने कहा कि दो बच्चों के शव शयनकक्ष में मिले। पुलिस मानकर चल रही है कि बच्चों का या तो गला घोंटा गया या उन्हें जानलेवा ओवरडोज दी गई, क्योंकि उनके शरीर पर हमले का कोई निशान नहीं था। सुराट ने प्रेस वार्ता में बताया कि बच्चों को गोली नहीं मारी गई है और उनकी मौत का सटीक कारण पोस्टमार्टम के बाद ही पता चलेगा। पुलिस के मुताबिक, व्यक्ति और महिला का शव बाथरूम के अंदर मिला है और उनके शवों पर गोली मारे जाने के निशान हैं। पुलिस ने कहा कि बाथरूम से एक नौ एमएम की एक पिस्तौल और भरी हुई मैगज़ीन मिली है।

अमेरिका में भारतवंशियों पर बढ़े हमले

हाल के महीनों में एक भारतीय छात्र सहित सात भारतवंशी लोगों की मौतें हुई हैं। वॉशिंगटन में एक रेस्तरां के बाहर भारतीय मूल के एक व्यक्ति पर जानलेवा हमला किया गया था। जिसके बाद उसकी मौत हो गई थी। इससे पहले शिकागो में एक भारतीय छात्र सैयद मजाहिर अली पर हमला किया गया था। उससे पहले जॉर्जिया के लिथोनिया शहर में एक नशेड़ी ने भारतीय छात्र विवेक सैनी पर जानलेवा हमला किया था।

इसे भी पढ़ें: अमेरिका में हरियाणा के छात्र की हथौड़े से 50 बार हमला कर मर्डर, जानें क्यों हुई हत्या

इसे भी पढ़ें: हॉलीवुड एक्टर क्रिश्चियन ओलिवर और उनकी दो बेटियों की प्लेन क्रैश में मौत, कैरेबियन सागर में गिरा विमान

 

 

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

 

You may have missed