Rajya sabha Election 2024 : बीजेपी अखिलेश के साथ करेगी खेला? संजय सेठ को बनाया 8वां प्रत्याशी, अब 10 सीटों के लिए 11 दावेदार
लखनऊ, BNM News: Rajya sabha Election 2024 : उत्तर प्रदेश में राज्यसभा चुनाव 2024 को लेकर राजनीति गरमा गई है। भारतीय जनता पार्टी ने आठवें उम्मीदवार को चुनावी मैदान में उतार दिया है। संजय सेठ भाजपा के आठवें उम्मीदवार के तौर पर नामांकन दाखिल कर चुके हैं। दरअसल, उत्तर प्रदेश की 10 राज्यसभा सीटों के लिए चुनाव की प्रक्रिया चल रही है। संख्या बल के आधार पर भाजपा के 7 और समाजवादी पार्टी 2 सीटों पर आराम से अपने उम्मीदवारों को जीत दिला सकती है। वहीं, एक सीट को लेकर संख्या बल पर मामला फंस गया है। संजय सेठ के नामांकन के बाद अब चुनावी मैदान में 11 उम्मीदवार हो गए हैं। ऐसे में अगर किसी उम्मीदवार ने नामांकन वापस नहीं लिया तो 27 फरवरी को चुनाव होंगे। सपा ने तीन उम्मीदवारों का नामांकन पहले ही दाखिल कर दिया है।
समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार के तौर पर जया बच्चन, आलोक रंजन और रामजी लाल सुमन नामांकन दाखिल कर चुके हैं। वहीं, भाजपा के भी सातों उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल कर दिया है। भाजपा ने कांग्रेस से भाजपा में आने वाले पूर्व केंद्रीय मंत्री आरपीएन सिंह, राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी, पूर्व सांसद तेजवीर सिंह, पूर्व मेयर नवीन जैन, पूर्व मंत्री संगीता बलवंत, प्रदेश महामंत्री अमरपाल मौर्य और पूर्व विधायक साधना सिंह ने नामांकन दाखिल कर दिया है। अब तक 10 उम्मीदवार चुनाव मैदान में पहले से मौजूद थे। अब 11वां उम्मीदवार आने के साथ ही चुनाव तय माना जा रहा है।
सपा से भाजपा में आए हैं संजय
संजय सेठ 2019 में सपा से अलग होकर भाजपा में आए थे। दावा किया जा रहा है कि गुरुवार दोपहर 1:00 बजे भाजपा के आठवें उम्मीदवार के तौर पर वे राज्यसभा चुनाव के मैदान में उतर गए हैं। इसके बाद दोनों दलों के बीच मतदान के बाद ही फाइनल रिजल्ट संभव हो सकेगा। राज्यसभा चुनाव के लिए 27 फरवरी को वोटिंग होनी है। यूपी में सपा के पास 108 विधायकों का समर्थन है। हालांकि, राज्यसभा उम्मीदवारी की घोषणा के बाद विधायकों की नाराजगी की चर्चा तेज हो गई है। सपा विधायक पल्लवी पटेल ने खुलकर समाजवादी पार्टी के नेतृत्व पर हमला बोल दिया है।
शालीमार कॉर्प्स के संस्थापकों में से एक संजय
संजय सेठ यूपी से पहले भी राज्यसभा तक का सफर तय कर चुके हैं। 2016 में समाजवादी पार्टी के सदस्य के रूप में वे यूपी से राज्यसभा पहुंचे थे। सपा के प्रदेश सह उपाध्यक्ष पद पर भी रह चुके हैं। यूपी ओलंपिक एसोसिएशन, यूपी बैडमिंटन एसोसिएशन के उपाध्यक्ष और क्रेडाई यूपी के अध्यक्ष के तौर पर काम कर चुके हैं। संजय सेठ 10 अगस्त 2019 को भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए थे। वे शालीमार कॉर्प्स के सह संस्थापक हैं।
यह भी पढ़ेंः राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा से कांग्रेस को छत्तीसगढ़ में फायदा कम नुकसान ज्यादा
भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्पेशल स्टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्शन