IMD Rainfall Alert: ताजा पश्चिमी विक्षोभ दिखाएगा असर, यूपी-हरियाणा समेत इन राज्यों में होगी बारिश

नई दिल्ली, BNM News: मौसम एक बार फिर करवट लेने वाला है। खासतौर पर पश्चिम हिमालय और उत्तर पश्चिम भारत में बारिश, ओलावृष्टि और तूफान की संभावना जताई गई है। 17 से 20 फरवरी के बीच कई जगहों पर तेद बारिश और ओलावृष्टि हो सकती है। दरअसल हिमालयी क्षेत्र और उत्तर भारत में ताजा पश्चिमी विक्षोभ का असर दिखाई देगा। कई जगहों पर ओलावृष्टि के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है।
18 से 20 फरवरी के बीच पश्चिमी उत्तर प्रदेश, हरियाणा, दिल्ली में गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना है। इसके अलावा राजधानी दिल्ली में तेज हवाओं के साथ बूंदाबांदी हो सकती है। 19 से 20 फरवरी के बीच राजस्थान में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई गई है। इसके अलावा 17 फरवरी को ओडिशा के अलग-अलग इलाकों में कोहरा छाया रह सकता है। मौसम विभाग के मुताबिक ताजा पश्चिम विक्षोभ के सक्रिय होने की वजह से राजस्तान में भी मौसम करवट ले सकता है। भरतपुर, बीकानेर, जोधपुर, अजमेर में हल्की बारिश हो सकती है। इसके अलावा हनुमानगढ़, सीकर, दौसा, अलवर, टोंक, करौली, धौलपुर, जैसलमैर, फतेहपुर, भीलवाड़ा में भी बारिश की संभावना जताई गई है।
स्काईमेट वेदर के अनुसार पंजाब में 18 से 20 फरवरी के बीच, हरियाणा, पश्चिम उत्तर प्रदेश और दिल्ली में 19 से 21 फरवरी के बीच गरज, बिजली, ओलावृष्टि और 30 से 40 से 50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलने वाली तेज हवाओं के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की उम्मीद है. 19 से 20 फरवरी के बीच राजस्थान में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. 17 फरवरी को बिहार और ओडिशा के अलग-अलग इलाकों में सुबह के समय घना कोहरा छाए रहने का अनुमान है.
कैसा रहेगा उत्तर प्रदेश का मौसम
उत्तर प्रदेश में 18 फरवरी से एक बार फिर मौसम बदल सकता है। मौसम विभाग का कहना है कि पश्चिमी विक्षोभ 19 फरवरी को सक्रिय हो जाएगा। इसके बाद एक बार फिर से बारिश हो सकती है। 20 और 21 फरवरी को उत्तर प्रदेश के अधिकांश जिलों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। 19 फरवरी को कानपुर,उन्नाव सीतापुर, हरदोई में मौसम बदल सकता है। इसके अलावा राजधानी लखनऊ में भी बारिश हो सकती है। कई जगहों पर बिजली गिरने और ओलावृष्टि की भी संभावना है।
यह भी पढ़ेंः ओवैसी का विपक्षी गठबंधन पर हमला, कहा- ये मिलावटी लोग मोदी को नहीं रोक सकते
भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्पेशल स्टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्शन