Kaithal Police: सोशल मीडिया पर झूठी व भ्रामक पोस्ट डालने वालों पर नजर रख रही पुलिस

नरेन्द्र सहारण, कैथल। आंदोलन की आड़ में सोशल व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया जैसे फेसबुक, व्हाट्सअप ग्रुप व यूट्यूब पर फेक विडियो पोस्ट डालकर लोगों को अपिल करने व उकसाने की साजिश हो सकती है। कैथल की एसपी उपासना ने कहा कि जब किसी क्षेत्र में कानून व्यवस्था संबंधित कोई मामला घटित होता है, तब असामाजिक तत्व भी मौके का फायदा उठाने के फिराक में रहते हैं। ऐसे मौके पर सोशल मीडिया पर गलत व झूठे प्रचार कर समाज में सामाजिक सौहार्द को नुकसान पहुंचाने की कोशिश करते हैं। ऐसे तत्व व्यक्तिगत तौर पर भी लोगों को उकसाने का प्रयास करते है। ऐसे लोगों पर पुलिस विभाग द्वारा पैनी नजर रखी जा रही है तथा पुलिस का खुफिया तंत्र भी अलर्ट पर है। आमजन व समाज में सनसनी फैलाने वाली फेक पोस्टों पर सख्ती से अंकुश लगाने बारे सभी पुलिस अधिकारियों स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं।

अफवाह फैलाने वाली किसी भी पोस्ट व वीडियो को फारवर्ड ना करें

एसपी ने लोगों से भी अपील की है कि बिना सच्चाई जाने अफवाह फैलाने वाली किसी भी पोस्ट व वीडियो को फारवर्ड ना करें व अफवाहों से बचें। उन्होंने कहा असामाजिक तत्व आमजन, युवाओं व छात्रों को भी भ्रमित कर उन्हें भी गैर कानूनी कार्य करने के लिए उकसाते हैं। ऐसे लोगों से सावधान रहे। किसी भी प्रकार की अफवाह तथा भ्रांति फैलाने वाली, भडक़ाउ, उकसाने वाली व अराजकता फैलाने वाली पोस्ट शेयर या फोरवर्ड की जाती है तो कानून अनुसार कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

 

यह भी पढ़ेंः CM योगी बोले, सुशासन की पहली शर्त है रुल आफ लॉ, बिना बार और बेंच के सहयोग के यह संभव नहीं

यह भी पढ़ेंः  UP में राज्यसभा चुनाव में होगा ‘खेला’, 27 को होगा मतदान

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

 

 

 

You may have missed