Delhi Air Pollution:दिल्ली की हवा में फिर घुला जहर, कई इलाकों में 400 के पार पहुंचा AQI, जानें-कब मिलेगी प्रदूषण से राहत
नई दिल्ली, BNM News: Delhi-NCR Pollution Update दिल्ली-NCR में दिवाली के बाद से लगातार प्रदूषण का स्तर बढ़ रहा है। लोगों को सांस लेने में परेशानी हो रही है। दिवाली के एक दिन पहले दिल्ली में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) घटकर 300 के नीचे पहुंच गया था, जो एक बार फिर से बढ़कर मंगलवार को 400 के पार पर पहुंच गया।
दिल्ली समेत देश के 11 प्रदेशों की राजधानियों के दिवाली विश्लेषण के बाद क्लाइमेट ट्रेंड ने दावा किया है कि इन सभी 11 शहरों में पीएम 2.5 के स्तर में सबसे तेज इजाफा राजधानी दिल्ली में हुआ। इतना ही नहीं, 11 शहरों में सबसे तेज वृद्धि भी राजधानी के पूसा में देखने को मिली। एनसीएपी ट्रैकर के आधार पर क्लाइमेट ट्रेंड ने यह विश्लेषण किया है।
प्रदूषण के कारण पूरे एनसीआर क्षेत्र की हवा जहरीली हो चुकी है और लोगों खांसी समेत विभिन्न तरीकों की समस्याएं हो रही हैं। दिल्ली सरकार प्रदूषण पर काबू करने के लिए लगातार बैठकें और प्लानिंग तो कर रही है लेकिन अब भी इसका जमीनी परिणाम देखने को नहीं मिल रहा है। बुधवार को भा राजधानी दिल्ली के विभिन्न क्षेत्रों में प्रदूषण से हालत खराब है। आइए जानते हैं आज क्या है दिल्ली के विभिन्न क्षेत्रों का AQI
आज कहां कितना AQI (सुबह 9 बजे)
राजधानी दिल्ली में दिल्ली भर में वायु गुणवत्ता अब भी गंभीर श्रेणी में है। वहीं, क्षेत्र में AQI के स्थिति की बात करें तो केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) की ओर से जारी किए गए डेटा के अनुसार, गुरुवार की सुबह आनंद विहार में एक्यूआई 430, आरके पुरम में 417, पंजाबी बाग में 423 और जहांगीरपुरी में 428 रहा है।
स्थान | AQI |
---|---|
दिल्ली ओवरऑल | 370 |
पूसा | 322 |
लोधी रोड | 357 |
दिल्ली यूनिवर्सिटी | 394 |
एयरपोर्ट T3 | 393 |
नोएडा | 382 |
मथुरा रोड | 335 |
आयानगर | 387 |
IIT दिल्ली | 381 |
गुरुग्राम | 373 |
धीरपुर | 392 |
क्या कर रही दिल्ली सरकार?
दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा है कि पटाखे जलाए जाने के कारण राष्ट्रीय राजधानी में प्रदूषण स्तर में अचानक बढ़ोतरी हुई है। राय ने इस बात पर भी जोर दिया कि दिल्ली सरकार खतरनाक प्रदूषण स्तर वाले क्षेत्रों में अतिरिक्त जल छिड़काव और एंटी-स्मॉग गन इस्तेमाल करने की योजना बना रही है। उन्होंने सभी राज्यों से पराली जलाने की घटनाओं को कम करने में सहयोग करने का आग्रह किया है। पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने मंगलवार को प्रदूषण कम करने के लिए पूरी दिल्ली में पानी के छिड़काव के लिए विशेष अभियान की शुरुआत की। दिल्ली सचिवालय के पास आयोजित कार्यक्रम के दौरान पर्यावरण मंत्री ने हरी झंडी दिखाकर वॉटर स्प्रिंकलिंग मशीनों को रवाना किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि पानी का छिड़काव करने के लिए 215 मोबाइल एंटी स्मॉग गन लगाई गईं हैं। सभी 70 विधानसभा में 70 मोबाइल एंटी स्मॉग गन से छिड़काव कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि एक्यूआई को देखते हुए मंगलवार से पूरे दिल्ली में सड़कों पर 215 मोबाइल एंटी स्मॉग गन से पानी के छिड़काव का अभियान शुरू किया गया है।