Jaunpur News: गोधना-जरौना-निगोह-रामपुर मार्ग होगा टू-लेन, 27 करोड़ रुपये का बजट स्वीकृत

बरसठी, बीएनएम न्यूजः गोधना से जरौना निगोह होते हुए रामपुर जाने वाले मार्ग को चौड़ा किया जाएगा। 27 किलोमीटर का यह मार्ग टू लेन किया जाएगा। फिलहाल इसकी लंबाई महज 4 मीटर है जिसे बढ़ा कर 9 मीटर की सड़क बनाई जाएगी। इसके लिए 27 करोड़ रुपये का बजट पास हुआ है। सड़क निर्माण से 50 गांव के करीब 4 लाख लोगों को इसका लाभ होगा।

जौनपुर से मिर्जापुर को जाने वाला राष्ट्रीय राजमार्ग 135 ए तथा मछलीशहर-वाराणसी एनएच 731 बी को य लिंग मार्ग जोड़ेगा। जिसकी लंबाई 27 किलोमीटर है। इस लिंक मार्ग से रोजाना 5 हजार से अधिक वाहनों का आवागमन होता है। अक्सर मछलीशहर से वाराणसी और भदोही जाने वाले लोग इस मार्ग का उपयोग करते हैं।

क्या है इस परियोजना का महत्व?

  • 50 गांवों के लिए वरदान: इस मार्ग का निर्माण लगभग 50 गांवों की 4 लाख से अधिक की आबादी को लाभान्वित करेगा।
  • बेहतर कनेक्टिविटी: यह मार्ग राष्ट्रीय राजमार्ग 135 ए (जौनपुर-मिर्जापुर) और एनएच 731 बी (मछलीशहर-वाराणसी) को जोड़ने वाला प्रमुख लिंक बनेगा।
  • वाहन आवागमन: इस मार्ग पर प्रतिदिन 5,000 से अधिक वाहन चलते हैं, जिससे इसका चौड़ीकरण आवश्यक हो गया है।

गोधना रामपुर मार्ग बनने से होगा ये लाभ

  1. सड़क दुर्घटनाओं में कमी: सिंगल रोड होने के कारण इस मार्ग पर दुर्घटनाओं का डर रहता था। चौड़ीकरण के बाद यह खतरा कम होगा।
  2. क्षेत्रीय विकास: अगहुआ, किसान नगर, मीरगंज, जरौना, कटवार, निगोह, राजापुर जैसे बाजारों को इससे प्रगति मिलेगी।
  3. बेहतर आवागमन: क्षतिग्रस्त मार्ग की मरम्मत और चौड़ीकरण से यात्रा सुगम होगी।

मार्ग कई जगह से क्षतिग्रस्त

सिंगल होने के नाते इस मार्ग पर हादसे का डर रहता है। बीच-बीच में यह मार्ग कई जगह से क्षतिग्रस्त भी है। गोधना-जरौना-रामपुर तक मार्ग चौड़ा होने से अगहुआ, किसान नगर, मीरगंज, जरौना, कटवार, निगोह, राजापुर, परियत, सेहरा, सपही, सधीरनगंज, रामपुर जैसे बड़े बाजार का विकास होगा। वही 50 गांव के लोगो का आवागमन में सहूलियत मिलेगी जिसकी आबादी करीब 4 लाख है।

शासन से मिली हरी झंडी

अधिशासी अभियंता, लोनिवि, राजेंद्र वर्मा ने कहा कि गोधना से जरौना होते हुए रामपुर तक जाने वाले मार्ग का चौड़ीकरण होगा। इसके लिए शासन ने हरी झंडी दे दी है। बजट भी पास हो गया है। बजट मिलते ही निर्माण कार्य शुरू कराया जाएगा।

यह भी पढ़ेंः प्रयागराज संगम में श्रद्धालु लगा रहे हैं आस्था की डुबकी, दो दिनों में पांच करोड़ लोग पहुंचे

JOIN WHATSAAP CHANNEL

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

You may have missed