अभिनेत्री सनी लियोनी की तस्वीर के साथ UP पुलिस भर्ती परीक्षा के एडमिट कार्ड की तस्वीर वायरल, जानें मामला
कन्नौज BNM News : उप्र पुलिस के लिए सिपाही भर्ती परीक्षा में अभिनेत्री सनी लियोनी के नाम से भी आवेदन हुआ है। खास बात यह कि प्रवेश पत्र जारी होने के साथ ही अनुक्रमांक संख्या और परीक्षा केंद्र का आवंटन भी हो गया। तिर्वा के सोनेश्री स्मारक बालिका महाविद्यालय में सुबह की पाली में एक सीट खाली रहने पर प्रवेश पत्र की कापी जांची गई तो जानकारी हुई। एसपी अमित कुमार आनंद ने बताया कि कासगंज जिले से आवेदन किया गया है। उसमें दर्ज मोबाइल नंबर मिलाने पर वहीं के गोल्डी जनसेवा केंद्र में काल जा रही रही है। फोन उठाने वाले ने कहा है कि फार्म भरते समय गलती से सनी लियोनी नाम और फोटो अपलोड हो गई होगी।
परीक्षा केंद्र में उपलब्ध प्रवेश पत्र की कापी से सामने आई जानकारी
परीक्षा केंद्र में सुबह 10 बजे से परीक्षा शुरू हुई। एक कक्ष में सीट खाली मिलने पर उसके बारे में जानकारी की गई। प्रवेश पत्र की कापी चेक करने पर पता चला कि यह अभिनेत्री सनी लियोनी के नाम पर जारी हुआ है। इसमें अनुक्रमांक संख्या 1575771 दर्ज है। अभ्यर्थी के पहले और अंतिम नाम के तौर पर सनी लियोनी लिखा है। रजिस्ट्रेशन नंबर और सेंटर कोड के साथ ही सेंटर का नाम और पता दर्ज है। शैक्षिक योग्यता इंटरमीडिएट लिखी होने साथ ही आधार नंबर भी लिखा गया है। एसडीएम अशोक कुमार ने बताया कि सनी लियोनी के नाम से प्रवेश पत्र था, हालांकि परीक्षा देने कोई नहीं पहुंचा। जांच कराई जा रही है। एसपी ने बताया कि पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड को सूचना दे दी गई है।
एसपी बोले, शासन तक भेज दी गई जानकारी
भर्ती प्रक्रिया के तहत आवेदन ऑनलाइन हुए थे। जिस भी अभ्यर्थी ने अपना आवेनद किया है, उसने अपना नाम और तस्वीर अपलोड की। संभव है कि किसी ने शरारत के मकसद से यह खुराफात की है। जो आवेदन किया गया, उसी के मुताबिक प्रवेश पत्र उपलब्ध कराया गया। इसकी जानकारी उत्तर प्रदेश भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड, लखनऊ तक पहुंचा दी गई है।
गौरतलब है कि 17 और 18 फरवरी को होने वाली सिपाही भर्ती परीक्षा 2 शिफ्ट में आयोजित की जा रही है। पहली शिफ्ट सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी शिफ्ट दोपहर 03 बजे से शाम 05 बजे तक। परीक्षार्थियों को शिफ्ट शुरू होने से दो घंटे पहले एग्जाम सेंटर पर रिपोर्ट करने की सलाह दी गई है। सुबह 8 बजे से 9 बजे तक और दूसरी शिफ्ट में दोपहर 1 बजे से 02:30 बजे तक एग्जाम सेंटर पर एंट्री होगी। परीक्षा शुरू होने से 30 मिनट पहले सभी एंट्री गेट बंद कर दिए जाएंगे। पुलिस की मुस्तैदी के चलते मैनपुरी में एक ‘मुन्नाभाई’ पकड़ा गया है। अभ्यर्थी की जगह परीक्षा देने पहुंचा ‘मुन्नाभाई’ बायोमेट्रिक जांच में पकड़ा गया। वो बिहार के पटना का रहने वाला बताया जा रहा है, जो कि मैनपुरी कुरावली के रहने वाले युवक की जगह परीक्षा दे रहा था। हालांकि, बॉयोमेट्रिक जांच में फिंगरप्रिंट मैच नहीं होने से उसकी पोल खुल गई। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। इसके साथ कितने लोग शामिल हैं, इस बारे में पता लगाया जा रहा है।
भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्पेशल स्टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्शन