सोनिया का लक्ष्य बेटे को PM बनाना, लालू का टारगेट पुत्र को CM बनाना- परिवारवाद के मुद्दे पर शाह ने विपक्ष पर किया प्रहार

amit shah in bjp convention

भाजपा के राष्ट्रीय अधिवेशन में गृह मंत्री अमित शाह ने विपक्ष पर साधा निशाना

नई दिल्ली, BNM News: Amit Shah on INDIA Alliance: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने परिवारवाद के मुद्दे पर विपक्ष को आड़े हाथों लिया है। रविवार (18 फरवरी, 2024) को उन्होंने कहा कि कांग्रेस की पूर्व अंतरिम अध्यक्ष सोनिया का एकमात्र बेटे राहुल गांधी को पीएम बनाना है, जबकि बिहार के पूर्व सीएम लालू यादव पुत्र तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनाने का टारगेट रखते हैं। भाजपा के फायब्रांड नेता ने ये बातें दिल्ली के भारत मंडपम में भाजपा के राष्ट्रीय अधिवेशन के दूसरे दिन कही।

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि INDIA गठबंधन का राजनीति में उद्देश्य क्या है? पीएम मोदी आत्मनिर्भर भारत, 2047 के भारत का लक्ष्य रखते हैं। सोनिया गांधी का लक्ष्य राहुल गांधी को पीएम बनाना, पवार साहब का लक्ष्य बेटी को सीएम बनाना, ममता दीदी का लक्ष्य भतीजे को सीएम बनाना, स्टालिन का लक्ष्य बेटे को सीएम बनाना, लालू यादव का लक्ष्य बेटे को सीएम बनाना, उद्धव ठाकरे का लक्ष्य बेटे को सीएम बनाना और मुलायम सिंह यादव तो बेटे को सीएम बनाकर ही गए… जिनका लक्ष्य परिवार के लिए सत्ता हथियाना हो वह क्या गरीब का कल्याण करेगा?

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि इस देश में 2G, 3G और 4G पार्टियां है। 2G का मतलब घोटाला नहीं है। 2G का मतलब 2 जेनरेशन पार्टी… 4 पीढ़ी तक इनका नेता नहीं बदलता। अगर कोई आगे बढ़ गया तो ये उसका हश्र कर देते हैं, कई सारे ऐसे हश्र किए हुए लोग आज भाजपा में शामिल होकर लोकतंत्र की यात्रा में जुड़े हैं।

‘अगले चुनाव में दो खेमें आमने-सामने हैं’

गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि मैं भाजपा के करोड़ों कार्यकर्ताओं से कहना चाहता हूं कि अगले चुनाव में दो खेमें आमने-सामने हैं। एक तरफ है मोदी जी के नेतृत्व में NDA का गठबंधन और दूसरा है कांग्रेस के नेतृत्व में सारी परिवारवादी पार्टियों का घमंडिया गठबंधन। ये घमंडिया गठबंधन भ्रष्टाचार, परिवारवाद और तुष्टिकरण की राजनीति का पोषक है और भाजपा एवं NDA गठबंधन राष्ट्र प्रथम के सिद्धांत पर चलने वाला गठबंधन है।

‘दलितों, आदिवासियों को सम्मान और हिस्सेदारी देने का काम किया’

अमित शाह ने कहा, ‘दलित, आदिवासी और पिछड़े समाज का एक वोटबैंक की तरह कांग्रेस और इंडी अलायंस ने बहुत इस्तेमाल किया, लेकिन उन्हें पहली बार सम्मान और हिस्सेदारी देने का काम भाजपा की मोदी सरकार ने किया। पहली बार देश का गौरव पूरी दुनिया ने महसूस किया। दुनिया में भारत के लोग कहीं पर जाते हैं, तो वहां के लोग कहते हैं कि मोदी के भारत से आए हो न। दुनिया में ये पहचान बनाने का काम हमारे नेता नरेन्द्र मोदी ने किया है। न केवल महान भारत बनाने का साहस बल्कि उस स्वप्न को सिद्धि में बदलने के लिए सामूहिक पुरुषार्थ करने का मन भी नरेन्द्र मोदी ने बनाया और पूरे देश के सामने 2047 तक विकसित राष्ट्र  बनाने का लक्ष्य रखा।

यह भी पढ़ेंः योगी आदित्यनाथ दूसरे सबसे लोकप्रिय मुख्यमंत्री, देश के पसंदीदा मुख्यमंत्री कौन, सर्वे ने चौंकाया

यह भी पढ़ेंः भाजपा सांसदों का रिपोर्ट कार्ड तैयार, इनका कट सकता है टिकट, पीएम मोदी ने दिए संकेत

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

 

You may have missed