UP Police Exam 2024: महोबा के धर्मेंद्र के एडमिट कार्ड में लगी थी सनी लियोनी की फोटो, गांव पहुंची पुलिस, जानें- युवक ने क्या कहा

महोबा, BNM News: यूपी पुलिस की कान्स्टेबल भर्ती परीक्षा (UP Police Constable Recruitment Exam) में एक उम्मीदवार का एडमिट कार्ड (प्रवेश पत्र) चर्चा में है। उसके एडमिट कार्ड में सनी लियोनी (Sunny Leone) की फोटो लगी हुई है। हालांकि, रजिस्ट्रेशन और रोल नंबर में उम्मीदवार का ही नाम है। उसका कहना है कि जब उसने शुरू में अपना एडमिट कार्ड निकलवाया था तब उसकी फोटो ही थी। लेकिन पता नहीं कैसे बाद में ये बदल गया। फिलहाल, पुलिस जांच-पड़ताल में जुटी हुई है। जिस उम्मीदवार के पुलिस भर्ती एडमिट कार्ड में अभिनेत्री सनी लियोनी की फोटो लगी थी, उसका नाम धर्मेंद्र कुमार है। धर्मेंद्र महोबा जिले का रहने वाला है। सनी लियोनी की फोटो लगा प्रवेश पत्र सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद अधिकारियों ने इसकी जांच शुरु कर दी है।

पूरे प्रदेश में परीक्षार्थी के नाम पर सनी लियोनी के नाम और फोटो लगा प्रवेश पत्र जारी होने का मामला सुर्खियां बन रहा है। परीक्षार्थी का महोबा जिले से जुड़े होने के चलते यहां की पुलिस भी एक्टिव हो गई है। पुलिस सॉल्वर गैंग की संभावनाओं को देखते हुए बारीकी से जांच कर रही है. वहीं, परीक्षार्थी धर्मेंद्र का कहना है कि एडमिट कार्ड में सनी लियोनी का नाम और फोटो कैसे आ गया उसे इस बारे में कुछ जानकारी नहीं है।

सनी लियोनी की फोटो  के कारण परीक्षा नहीं दिया

मालूम हो कि कन्नौज जिले में सनी लियोनी के नाम से जारी प्रवेश पत्र महोबा के रगौलिया बुजुर्ग गांव निवासी धर्मेंद्र कुमार का पाया गया है। मामला सुर्खियां बना तो रविवार को क्राइम ब्रांच परीक्षार्थी के गांव रगौलिया बुजुर्ग पहुंची और उससे पूछताछ की। धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि उसने महोबा एक कंप्यूटर कैफे से पुलिस भर्ती के लिए आवेदन किया था। परीक्षा केन्द्र कन्नौज आया था। मगर एडमिट कार्ड में उसके स्थान पर सनी लियोनी की फोटो छपने के कारण वह परीक्षा देने के लिए नहीं गया। मामले में रविवार को गांव पहुंची पुलिस टीम ने धर्मेंद्र से गहनता से पूछताछ की।

जांच के बाद स्थिति स्पष्ट होगीः पुलिस

अधिकारियों का कहना है कि जांच की जा रही है। जांच के बाद स्थिति स्पष्ट होगी। अपर पुलिस अधीक्षक सत्यम ने जानकारी देते हुए बताया कि जांच कराई जा रही है, क्या किसी ने गलत नाम से आवेदन किया है। उधर, अभिनेत्री सनी लियोनी के नाम और फोटो सहित प्रवेश पत्र जारी होने के बाद चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है। कोई इसे तकनीकी कमी बता रहा तो कोई सनी लियोनी के पुलिस भर्ती में शामिल होकर पुलिस बनने की बात कहकर चुटकी ले रहा है। वहीं, अधिकारी इस पूरे मामले को लेकर खासे परेशान हैं। पुलिस के सामने इस पूरे मामले से पर्दा उठाना चुनौती बन गया है।

यह भी पढ़ेंः  सिपाही भर्ती परीक्षा का पेपर हुआ लीक! परीक्षा निरस्त कराने के लिए सीएम योगी को लिखा पत्र; राहुल गांधी और अखिलेश यादव ने किया दावा

इसे भी पढ़ें:  UP Police Exam: पुलिस पेपर लीक की अफवाह फैलाने वाले 8 लोग गिरफ्तार, परीक्षा से पहले भी साल्वर गैंग पकड़ा गया था

इसे भी पढ़ें: अभिनेत्री सनी लियोनी की तस्वीर के साथ UP पुलिस भर्ती परीक्षा के एडमिट कार्ड की तस्वीर वायरल, जानें मामला

 

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

You may have missed