राहुल गांधी को सुल्तानपुर कोर्ट से मिली जमानत, 2018 में अमित शाह के खिलाफ बयान पर दर्ज हुआ था केस

rahul gandhi update

अमेठी, BNM News: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी मंगलवार को मानहानि मामले में सुल्तानपुर की MP-MLA कोर्ट से जमानत मिल गई है। इसके लिए उन्हें 25-25 हजार के दो मुचलकों को भरना पड़ा है। इससे पहले राहुल भारत जोड़ो न्याय यात्रा छोड़कर अमेठी के फुरसतगंज से कार से सुल्तानपुर पहुंचे।

राहुल 11 बजे सुल्तानपुर कोर्ट पहुंचे। पहले उनका प्लेन से जाने का प्लान था। मगर अचानक कार से जाने का फैसला किया। यहां से राहुल कार से ही फुरसतगंज लौटेंगे। यहां अमेठी से यूपी में 5 दिन की न्याय यात्रा शुरू करेंगे। राहुल यात्रा को लेकर रायबरेली होते हुए लखनऊ आएंगे।

राहुल के खिलाफ यह मामला 5 साल पहले गुजरात में अमित शाह के खिलाफ की गई कथित अपमानजनक टिप्पणी से जुड़ा है। राहुल ने 2018 में कर्नाटक चुनाव के दौरान कहा था कि जो पार्टी ईमानदारी की बात करती है, उसका अध्यक्ष हत्या का आरोपी है। इसके बाद सुल्तानपुर के भाजपा नेता विजय मिश्र ने केस 4 अगस्त 2018 को राहुल के खिलाफ मानहानि का केस दायर किया था।

क्या है 2018 का पूरा मामला?

कांग्रेस नेता राहुल गांधी को 2018 के एक मालमे में 20 फरवरी को सुल्तानपुर की एमपी,एमएलए कोर्ट ने तलब किया है। राहुल ने 2018 में बेंगलुरु में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ आपत्तिजिनक टिप्पणी की थी। उस समय बीजेपी के जिला उपाध्यक्ष विजय मिश्रा ने राहुल गांधी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी।

विजय मिश्रा ने इस मामले के बारे में बताते हुए कहा कि जब यह घटना हुई, मैं उस समय भाजपा का जिला उपाध्यक्ष था। राहुल गांधी ने बेंगलुरु में अमित शाह को हत्यारा कहा था। जब मैंने उनके इन आरोपों के बारे में सुना तो मुझे बहुत दर्द हुआ क्योंकि मैं पार्टी का कार्यकर्ता हूं। मैंने अपने वकील के जरिए शिकायत दर्ज कराई और यह मामला बीते पांच सालों से जारी है।

दोषी पाए जाने पर राहुल गांधी को कितनी सजा?

विजय मिश्रा के वकील संतोष कुमार पांडेय ने कहा कि अगर राहुल गांधी के खिलाफ पर्याप्त सबूत मिले तो उन्हें अधिकतम दो साल की सजा हो सकती है। राहुल गांधी ने 2018 में बेंगलुरु में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी और गृहमंत्री अमित शाह को लेकर आपत्तिजनक बयान दिया था। चार अगस्त 2018 को सुल्तानपुर की जिला एवं सत्र अदालत में राहुल के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया। जिस पर जज योगेश कुमार यादव ने राहुल गांधी को समन भेजा।

यह भी पढ़ेंः अखिलेश यादव ने कांग्रेस को दिया 17 सीटों का प्रस्ताव, अमेठी व रायबरेली सहित ये सीटें शामिल

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

You may have missed