राहुल गांधी के खिलाफ जयपुर में परिवाद किया गया पेश, पीएम मोदी के खिलाफ की थी टिप्पणी

जयपुर, BNM News: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के खिलाफ जयपुर महानगर मजिस्ट्रेट -11 के समक्ष परिवाद पेश हुआ है। इसमें कहा गया है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की जाति को लेकर राहुल के बयान से विभिन्न वर्ग एवं समुदायों में अविश्वास का भाव पैदा हुआ है। जयपुर के वकील विजय कलंदर ने परिवाद दायर कर कहा कि राहुल सार्वजनिक तौर पर खुद को कश्मीरी पंड़ित बताते हैं, जबकि उनके दादाजी गैर हिंदू परिवार के थे। विभिन्न न्यायालय पहले कई फैसलों में कह चुके हैं कि पिता की जाति ही बच्चों की जाति होती है। उसे बदला नहीं जा सकता है। ऐसे में राहुल ने जो बयान दिया है, उससे परिवादी की भावनाएं आहत हुई हैं। इसलिए इस मामले में कानूनी कार्रवाई की जाए।

परिवाद में भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान छत्तीसगढ़ में राहुल द्वारा दिए गए बयान का हवाला दिया गया है। इसमें कहा गया है कि राहुल ने छत्तीसगढ़ में कहा था कि पीएम मोदी जन्मजात ओबीसी नहीं हैं। उनका जन्म ओबीसी वर्ग में नहीं हुआ था। उनके इस बयान को देश की शांति, सुरक्षा, एकता व अखडंता के खिलाफ बताया गया है। परिवाद पर न्यायालय 23 फरवरी को सुनवाई करेगा।

उल्लेखनीय है कि राहुल ने आठ फरवरी को कहा था कि मोदी संसद में कहते हैं कि ओबीसी वर्ग को भागीदारी की क्या जरूरत है। मैं ओबीसी हूं। राहुल ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा था कि मोदी ओबीसी वर्ग में पैदा नहीं हुए हैं। मोदी तेली जाति में पैदा हुए थे। उनकी जाति को भाजपा सरकार ने 2000 में ओबीसी में शामिल किया था। ऐसे में वह जन्मजाति ओबीसी नहीं हैं।

 

 

इसे भी पढ़ें: Kisan Andolan 2024: शंभू बार्डर पर बख्तरबंद पोकलेन और जेसीबी लेकर पहुंचे किसान, खतरनाक हैं इरादे

इसे भी पढ़ें:  Kisan Andolan: पंजाब-हरियाणा हाई कोर्ट ने कहा- हाईवे पर ट्रैक्टर-ट्राली नहीं ले जा सकते किसान

इसे भी पढ़ें: हरियाणा में राज्यपाल के अभिभाषण के साथ शुरू हुआ बजट सत्र, पेश किया मनोहर सरकार का रोडमैप

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

 

You may have missed