Yashasvi Jaiswal: आईसीसी की टेस्ट रैंकिंग में यशस्वी जायसवाल ने लगाई लंबी छलांग, रोहित-जडेजा-अश्विन को भी मिला फायदा

Indian Cricket Team

नई दिल्ली, एजेंसी। ICC Test Ranking : भारत और इंग्लैंड के बीच जारी पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में यशस्वी जायसवाल ने शानदार प्रदर्शन किया है। युवा भारतीय बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल इंग्लैंड के विरुद्ध चल रही सीरीज में लगातार दोहरे शतक जड़कर 14 पायदान की छलांग से आइसीसी टेस्ट रैंकिंग में शीर्ष 20 में पहुंच गए। वह अभी बल्लेबाजी रैंकिंग में 15वें स्थान पर हैं। यशस्वी जायसवाल लगातार दो टेस्ट शतक लगाने वाले दुनिया के सातवें बल्लेबाज हैं। 22 वर्षीय बायें हाथ के बल्लेबाज यशस्वी विनोद कांबली और विराट कोहली के बाद लगातार दो टेस्ट शतक जड़ने वाले तीसरे भारतीय हैं। । वहीं, रोहित शर्मा, रवींद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन को भी तगड़ा फायदा हुआ है। इसके अलावा इंग्लैंड के बल्लेबाज बेन डकेट को भी लाभ मिला है।

यशस्वी जायसवाल ने लगाई लंबी छलांग

 

आईसीसी की ताजा टेस्ट रैंकिंग में भारतीय खिलाड़ियों ने धमाल मचाया है। इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट मुकाबले में लगातार दूसरा दोहरा शतक जड़ने वाले जासवाल ने 14 अंकों की छलांग लगाई है। वह अब 15वें स्थान पर पहुंच गए हैं। उनके खाते में 699 अंक हैं। इंग्लैंड के खिलाफ युवा बल्लेबाज ने अब तक 545 रन बनाए हैं। वह भारत के लिए सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। यशस्वी जायसवाल के अलावा रोहित शर्मा 732 अंकों के साथ 12वें स्थान पर पहुंच गए हैं। वहीं, स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा 41वें से 34वें पायदान पर पहुंच गए हैं। शुभमन गिल भी तीन पायदान के लाभ से 35वें स्थान पर पहुंच गए हैं, जबकि राजकोट में पदार्पण करने वाले सरफराज खान और ध्रुव चंद जुरैल ने बल्लेबाजों की रैंकिंग में 75वें और 100वें स्थान से प्रवेश किया।

रवींद्र जडेजा और अश्विन को फायदा

आइसीसी ने कहा कि राजकोट में ‘प्लेयर आफ द मैच’ रहे रवींद्र जडेजा भी पहली पारी में 112 रन की शतकीय पारी की बदौलत बल्लेबाजी रैंकिंग में 41वें से 34वें स्थान पर पहुंच गए। जडेजा ने मैच में सात विकेट भी झटके थे, जिससे वह गेंदबाजी रैंकिंग में तीन पायदान के लाभ से छठे स्थान पर पहुंच गए। राजकोट में 500 टेस्ट विकेट के क्लब में शामिल हुए अनुभवी आफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन एक पायदान ऊपर चढ़कर तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के बाद दूसरे स्थान पर पहुंच गए। जडेजा और अश्विन टेस्ट आलराउंडरों की रैंकिंग में पहले दो स्थानों पर कायम हैं। जडेजा ने आलराउंडर सूची में 416 से 469 की करियर की सर्वश्रेष्ठ रेटिंग से अपना स्थान मजबूत किया है। बल्लेबाजी में ICC की ताजा टेस्ट रैंकिंग में लाभ मिला है। वह 595 रेटिंग प्वॉइंट्स के साथ 34वें स्थान पर पहुंच गए हैं। इसके अलावा सात विकेट हॉल लेकर वह गेंदबाजी रैंकिंग में तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। वहीं, आर अश्विन ने दूसरा स्थान हासिल कर लिया है। वहीं, सरफराज खान और ध्रव जुरेल क्रमश: 75वें और 100वें स्थान पर पहुंच गए हैं।

शीर्ष 10 में विराट कोहली बरकरार

 

ICC की ताजा टेस्ट रैंकिंग में केन विलियम्सन टॉप पर बरकरार है। वहीं, भारत बनाम इग्लैंड सीरीज का हिस्सा नहीं होने के बावजूद विराट कोहली टॉप 10 में शामिल हैं। 752 रेटिंग प्वॉइंट्स के साथ वह सातवें स्थान पर बने हुए हैं। भारत के खिलाफ शतकीय पारी खेलने वाले धाकड़ बल्लेबाज बेन डकेट को भी आईसीसी की टेस्ट रैंकिंग में फायदा हुआ है। वह 719 अंकों के साथ 13वें स्थान पर पहुंच गए हैं। उन्हें 12 पायदानों का फायदा हुआ है।

 

 

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

 

You may have missed