Swami Prasad Maurya: स्वामी प्रसाद मौर्य ने किया नई पार्टी का ऐलान, ‘इंडिया’ गठबंधन को देंगे समर्थन

swami prasad maurya new party

नई दिल्ली/ लखनऊ, BNM News: उत्तर प्रदेश के कद्दावर नेता स्वामी प्रसाद मौर्य (Swami Prasad Maurya) ने अखिलेश यादव की समाजवादी पार्टी अलग होकर गुरुवार को अपने नए राजनीतिक दल का ऐलान कर दिया। स्वामी प्रसाद मौर्य की नई पार्टी का नाम ‘राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी’ है। उन्होंने दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में हुए एक कार्यक्रम में अपनी नई पार्टी लॉन्च की। स्वामी प्रसाद मौर्य ने तीन दिन पहले समाजवादी पार्टी पर भेदभाव का आरोप लगाते हुए पार्टी सदस्यता और MLC पद से त्यागपत्र दे दिया था। उनके इस कदम को लोकसभा चुनावों से जोड़कर देखा जा रहा है। प्रेस कॉन्फ्रेंस में स्वामी प्रसाद मौर्य ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि देश बहुत संकट से जूझ रहा है. भारत का संविधान खतरे में है। लोकतंत्र की हत्या हो रही है। एक विशेष जाति के लोगों को पदोन्नति देकर सरकारी नौकरियां दी जा रही हैं। किसान आंदोलन का जिक्र करते हुए स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि केंद्र सरकार किसानों पर लाठीचार्ज कर रही है, उनकी गलती क्या है? वे सिर्फ MSP की गारंटी मांग रहे हैं।

स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि RSS या बीजेपी से किसी ने भी आजादी की लड़ाई नहीं लड़ी। बीजेपी राम का नाम लेकर देश भर में अशांति फैलाने की कोशिश कर रही है। वे रामभक्त नहीं हैं, वे सिर्फ लोगों को वास्तविक मुद्दों से भटकाना चाहते हैं। मौर्य ने कहा कि हम बीजेपी को केंद्र से हटाने के लिए INDIA गठबंधन को मजबूत करेंगे। हम उनके नेताओं से बात करेंगे. बीजेपी की हार सुनिश्चित करने के लिए जरूरत पड़ने पर मैं सभी बलिदान देने के लिए तैयार हूं।

विवादित बयानों को लेकर रहते हैं चर्चा में

 

मौर्य अपने विवादित बयानों को लेकर अक्सर चर्चा में रहते हैं। उन्होंने अपनी टिप्पणियों को लेकर सपा के कुछ नेताओं के रवैये से नाराज होकर 13 फरवरी को पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव पद से इस्‍तीफा दे दिया था। मौर्य ने पार्टी प्रमुख को लिखे पत्र में कहा था कि उन्होंने पार्टी का जनाधार बढ़ाने का काम ‘अपने तौर-तरीकों’ से जारी रखा और बीजेपी के ‘मकड़जाल’ में फंसे आदिवासियों, दलितों और पिछड़ों के ‘स्वाभिमान’ को जगाने की कोशिश की।

सपा पर लगाया था भेदभाव का आरोप

 

उन्होंने कहा कि मैं नहीं समझ पाया, मैं एक राष्ट्रीय महासचिव हूं जिसका कोई भी बयान निजी हो जाता है और पार्टी के कुछ राष्ट्रीय महासचिव और नेता ऐसे भी हैं जिनका हर बयान पार्टी का हो जाता है. यह समझ के परे है। मौर्य ने कहा कि अगर राष्ट्रीय महासचिव पद में भी भेदभाव है तो मैं समझता हूं कि ऐसे भेदभाव पूर्ण, महत्वहीन पद पर बने रहने का कोई औचित्य नहीं है, इसलिए सपा के राष्ट्रीय महासचिव पद से मैं त्यागपत्र दे रहा हूं, कृपया इसे स्वीकार करें।

कई विवादास्पद बयान दे चुके हैं मौर्य

 

मौर्य श्री रामचरितमानस और सनातन धर्म के साथ-साथ अयोध्या के राम मंदिर में रामलला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर भी कई विवादास्पद बयान दे चुके हैं। इसे लेकर व्यापक स्तर पर तल्ख प्रतिक्रिया हुई थी। खुद उनकी पार्टी में ही उनका विरोध हुआ था। रामलला की प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान की जरूरत पर सवाल उठाने पर विधानसभा में सपा के मुख्य सचेतक मनोज पांडेय ने हाल में उन्हें ‘विक्षिप्त व्यक्ति’ कहा था। मौर्य ने पत्र में कहा कि उन्होंने पार्टी को ठोस जन आधार देने के लिए पिछले साल जनवरी-फरवरी में प्रदेशव्यापी भ्रमण कार्यक्रम के तहत ‘रथ यात्रा’ निकालने का प्रस्ताव रखा था, लेकिन पार्टी अध्यक्ष के आश्वासन के बाद भी कोई सकारात्मक परिणाम नहीं आया।

पांच बार विधायक और मंत्री रहे हैं स्वामी प्रसाद मौर्य

 

प्रदेश में पिछड़ों के बड़े नेता माने जाने वाले स्वामी प्रसाद मौर्य पांच बार विधान सभा के सदस्य, उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री, सदन के नेता और नेता प्रतिपक्ष भी रहे हैं। लंबे समय तक बहुजन समाज पार्टी (BSP) में रहने के बाद वह भाजपा में शामिल हुए थे। वह योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार (2017-2022) में श्रम मंत्री थे, लेकिन 11 जनवरी 2022 को योगी सरकार के मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे दिया। मौर्य ने सरकार पर पिछड़ों की उपेक्षा का आरोप लगाया था। हालांकि, उनकी बेटी संघमित्रा मौर्य बीजेपी से अब भी सांसद हैं। स्वामी प्रसाद मौर्य मायावती के नेतृत्व वाली सरकारों में भी मंत्री रहे थे।

पडरौना से विधायक रह चुके मौर्य ने 2022 के विधानसभा चुनाव में सपा के टिकट पर फाजिलनगर से चुनाव लड़ा था, लेकिन बीजेपी के सुरेंद्र कुमार कुशवाहा से हार गए थे। इसके बाद सपा ने उन्हें विधान परिषद का सदस्य बनाया और संगठन में राष्ट्रीय महासचिव की जिम्मेदारी सौंपी थी।

 

यह भी पढ़ेंः दिग्विजय सिंह के बिगड़े बोल, विभाजन की नींव रखने वाले मोहम्मद अली जिन्ना को कहा ‘साहब’

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

 

You may have missed