अभय चौटाला बोले: हमले की आशंका जताते हुए नफे सिंह राठी ने मांगी थी सुरक्षा, सरकार ने की राजनीति
नरेन्द्र सहारण, चंडीगढ़। इंडियन नेशनल लोक दल (इनेलो) के नेता अभय सिंह चौटाला ने कहा कि इनेलो पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व विधायक नफे सिंह जी हमारे बीच नहीं रहें। उन पर हुए कायराना हमले से पूरा इनेलो परिवार स्तब्ध है, नफे सिंह हमारी पार्टी ही नहीं हमारे परिवार का हिस्सा थे वो मेरे भाई समान थे।
सीएम, गृहमंत्री, डीजीपी को जताई थी हमले की आशंका
नफे सिंह ने हाल ही में सीएम, गृहमंत्री, डीजीपी और कमिश्नर को खुद पर होने वाले हमले की आशंका जताते हुए सुरक्षा की मांग की थी। उस समय तो सरकार ने राजनीति की और सुरक्षा नहीं दी। क्या सरकार इस में बराबर दोषी नहीं है? भगवान नफे सिंह जी की आत्मा को शांति दें और उनके परिवार को इस कठिन समय में दुःख सहने की शक्ति दें।
#WATCH | Jhajjar: Haryana INLD leader Abhay Chautala says, "The incident that has taken place today (death of party chief Nafe Singh Rathee), for this the state government is responsible. They are responsible because, six months ago, Nafe Singh told me, the police informed him… https://t.co/uVAmhsvFYk pic.twitter.com/1jKWEPtBlV
— ANI (@ANI) February 25, 2024
सीबीआई जांच की मांग करेंगे
उन्होंने कहा कि पुलिस ने उन्हें सूचित किया कि उनकी जान खतरे में है और उन पर कभी भी हमला हो सकता है। जिन्हें सुरक्षा की जरूरत है, उन्हें नहीं मिल रही है, बल्कि जो कई मामलों में आरोपी हैं, उन्हें मिल रही है…इसलिए मैं इस घटना के लिए साफ तौर पर सीएम को जिम्मेदार मानता हूं। अगर कोई लिखकर दे रहा है कि उसकी जान को खतरा है तो सीएम को जांच करानी चाहिए थी और उसे सुरक्षा मुहैया करानी चाहिए थी…। हम मांग करेंगे कि इसकी सीबीआई जांच हो और आरोपियों को सजा मिले। पार्टी इस पर कड़ी कार्रवाई करेगी और सरकार को इसकी सीबीआई जांच कराने के लिए मजबूर करेगी। सरकार लॉरेंस गैंग का नाम लेकर खुद को बचाने की कोशिश कर रही है, लेकिन अगर वे ऐसा कह रहे हैं तो उन्होंने कोई सुरक्षा क्यों नहीं प्रदान की।
जल्द कार्रवाई के आदेश: विज
हरियाणा इनेलो प्रमुख नफे सिंह राठी की गोली मारकर हत्या पर हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज का कहना है, “…मैंने अधिकारियों से इस मामले में तुरंत कार्रवाई करने को कहा है। एसटीएफ भी हरकत में आ गई है…घटना की जांच की जा रही है।
पूर्व सीएम हुड्डा बोले- बेहद दुखद
हरियाणा के पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि हरियाणा में इनेलो प्रदेश अध्यक्ष नफे सिंह राठी की गोली मार कर हत्या करने का समाचार बेहद दुःखद है। यह प्रदेश की कानून व्यवस्था को दर्शाता है। इस घटना ने स्पष्ट कर दिया कि कानून व्यवस्था का दिवाला पिट चुका है। प्रदेश में आज कोई भी अपने आपको सुरक्षित महसूस नहीं कर पा रहा है। दिवंगत आत्मा को मेरी श्रद्धांजलि व परिजनों के प्रति गहरी संवेदनाएं। ईश्वर से प्रार्थना है कि परिवारजनों को यह कष्ट सहन करने की शक्ति प्रदान करें। हमले में घायल हुए सुरक्षाकर्मियों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं।
रणदीप सूरजेवाला ने साधा सरकार पर निशाना
कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सूरजेवाला ने कहा कि बहादुरगढ़ में इनेलो के प्रदेश अध्यक्ष व पूर्व विधायक नफे सिंह राठी पर दिनदहाड़े ताबड़तोड़ गोलियां चलाकर हत्या की खबर से मैं स्तब्ध हूं। हरियाणा में कानून व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है। ये खट्टर-दुष्यंत सरकार का भयावह चेहरा है। लगातार हो रहे अपराध भाजपा जजपा के खोखले दावों की पोल खोल रहे हैं। दिवंगत आत्मा को मेरी श्रद्धांजलि तथा घायल हुए सुरक्षाकर्मियों की शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं।
इसे भी पढ़ें: Haryana Crime : इनेलो प्रदेश अध्यक्ष नफे सिंह राठी की ताबड़तोड़ गोलियों से भूनकर हत्या
भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्पेशल स्टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्शन