मोदी को तीसरी बार पीएम देखना चाहते हैं अधिकांश लोग : अजित पवार

पुणे, एजेंसी : महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री और राकांपा नेता अजित पवार ने कहा कि देश में बहुत बड़ी तादाद में लोग नरेन्द्र मोदी को ही उनके तीसरे कार्यकाल में प्रधानमंत्री बनते देखना चाहते हैं। महाराष्ट्र में सत्तारूढ़ गठबंधन में हर कोई इसी लक्ष्य के लिए काम कर रहा है।
अपने विधानसभा क्षेत्र बारामती में रविवार को एक किसान रैली को संबोधित करते हुए अजित पवार ने कहा कि वह अपने गृह क्षेत्र से ही अभियान (आगामी लोकसभा चुनाव) शुरू कर रहे हैं। 65 प्रतिशत से अधिक लोग चाहते हैं कि नरेन्द्र मोदी फिर से पीएम बनें। आनेवाले दिनों में मैं इसके लिए बहुत मेहनत करूंगा और सब लोग चकित रह जाएंगे। लोकसभा चुनावों में राजग का 400 से अधिक सीटें जीतना सुनिश्चित करने के लिए महायुति (सत्तारूढ़ गठबंधन) के लोग मिलकर काम करेंगे।

बारामती की किसान रैली में कहा-हर कोई इसी लक्ष्य के लिए काम कर रहा है

उन्होंने अपने समर्थकों से कहा कि वह ऐसी कोई बयानबाजी न करें जिससे कोई तबका आहत हो या उनके बीच दरार आए। आनेवाले कुछ महीनों में लोकसभा चुनावों के लिए आप सबको मतभेद भुलाकर और एकजुट होकर काम करना होगा। हम विकास के पथ पर आगे बढ़ना चाहते हैं। इसलिए हमें ऐसा सांसद चुनना चाहिए जिसकी सोच-समझ हमसे मिलती-जुलती हो। उन्होंने क्षेत्रीय जनता को संबोधित करते हुए कहा कि आपने पहले ही मुझे बहुत आशीर्वाद दिया है और इसीलिए मैं आप लोगों के सामने खड़ा हूं। आपने मुझे पुणे जिला का संरक्षक मंत्री बनने में मदद की है। उल्लेखनीय है कि महाराष्ट्र सरकार के सत्तारूढ़ गठबंधन में एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना, भारतीय जनता पार्टी और राकांपा शामिल है।

 

 

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

 

 

You may have missed