Maryam Nawaz: पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में पहली महिला सीएम बनीं मरयम नवाज, रचा इतिहास

लाहौर, एजेंसी: पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की पुत्री मरयम नवाज ने सोमवार को पाकिस्तान के किसी भी प्रांत की पहली महिला मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेकर इतिहास रच दिया। उन्हें राज्यपाल भवन में शपथ दिलाई गई। इससे पूर्व पीएमएल-एन की ओर से मुख्यमंत्री पद के लिए नामित मरयम ने प्रांतीय असेंबली में 220 वोट हासिल किए। जबकि पीटीआइ समर्थित उनके प्रतिद्वंद्वी सुन्नी इत्तेहाद काउंसिल (एसआइसी) के राना आफताब अहमद को शून्य मत मिले, क्योंकि उनकी पार्टी के सदस्यों ने सदन से बहिष्कार किया था।

भविष्य में भी महिलाओं के नेतृत्व की परंपरा जारी रहेगी

मरयम ने कहा कि वह अपने राजनीतिक विरोधियों के खिलाफ बदले की भावना से काम नहीं करेंगी। 50 वर्षीया मरयम पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) की वरिष्ठ उपाध्यक्ष हैं। मरयम ने कहा कि मुझे खुशी है कि आज मैं उस कुर्सी पर बैठी हूं, जिस पर कभी मेरे पिता बैठ चुके हैं। कहा, उम्मीद है कि भविष्य में भी महिलाओं के नेतृत्व की परंपरा जारी रहेगी। वहीं, सिंध भी सोमवार को अपने मुख्यमंत्री पर फैसला करने के लिए तैयार हैं। चुनाव में धांधली का आरोप लगाते हुए यहां भी पीटीआइ और जमात-ए-इस्लामी ने मुख्यमंत्री चुनाव प्रक्रिया का बहिष्कार करने का निर्णय लिया है। यहां पीपीपी की ओर से मुराद अली शाह और एमक्यूएम-पी की ओर से अली खुर्शीद ने नामांकन किया है।

इमरान ने गौहर को फिर पार्टी का चेयरमैन नामित किया

 

पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान ने यू-टर्न लेते हुए एक बार फिर बैरिस्टर गौहर खान को पीटीआइ का चेयरमैन नामित किया है। वह इससे पहले बीते दिसंबर में पार्टी के आंतरिक चुनाव में चेयरमैन चुने गए थे। लेकिन उनके चुनाव को कोर्ट ने खारिज कर दिया था। पिछले हफ्ते गौहर ने एलान किया था कि पार्टी के अगले चेयरमैन पद के उम्मीदवार बैरिस्टर अली जफर होंगे। पार्टी का आंतरिक चुनाव तीन मार्च को प्रस्तावित है। जिसमें गौहर का चुना जाना तय है।

 

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

 

You may have missed