Haryana News: ग्रामीण सफाई कर्मचारियों को प्रदान की गई बेहतर सुविधाएं: देवेन्द्र सिंह बबली

Devendra Singh Babli 1

नरेन्द्र सहारण, चंडीगढ़। हरियाणा के विकास एवं पंचायत मंत्री ने कहा कि अब ग्रामीण सफाई कर्मियों की कुल पद संख्या 11,254 से बढ़कर 18580 की गई है। बबली आज विधानसभा के बजट सत्र के दौरान एक प्रश्न का उत्तर दे रहे थे। बबली ने सदन को अवगत करवाया कि अब सफाई कर्मचारियों को विभिन्न तरह की सुविधाएं दी जा रही हैं। उन्होंने कहा कि सफाई कर्मचारियों का मानदेय बढाकर 15 हजार किया गया है। हाल ही में मुख्यमंत्री जी ने इसकी घोषणा की थी। साथ ही वर्दी के लिए चार हजार रुपए, वर्दी धुलाई के लिए एक हजार रुपए की गई है। इसके अलावा ईपीएफ की सुविधा दी गई है और औजार भत्ता 2000 रुपए किया गया है।

जनसंख्या की गणना के लिए पीपीपी को आधार माना गया

विकास एवं पंचायत मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार के हालिया निर्णय के अनुसार, जनसंख्या की गणना के लिए पीपीपी को आधार माना गया है और मानदंड भी बदल दिए गए हैं। इसके अनुसार एक हजार की जनसंख्या पर एक सफाई कर्मचारी, एक हज़ार से दो हजार की जनसंख्या पर दो सफाई कर्मचारी, दो हजार से तीन हजार की जनसंख्या पर तीन, तीन हज़ार से चार हजार की जनसंख्या पर चार, चार हजार से पांच हजार की जनसंख्या पर पांच, पांच हजार से दस हजार की जनसंख्या पर छह, दस हज़ार से बीस हजार की जनसंख्या पर आठ, बीस हजार से अधिक की जनसख्या पर दस सफाई कर्मचारी हैं।

 

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

You may have missed