नफे सिंह राठी हत्याकांड: परिवार को फिर मिली जान से मारने की धमकी, घर के अलग-अलग नंबरों पर आया फोन
नरेन्द्र सहारण, बहादुरगढ़। इंडियन नेशनल लोकदल (INLD) के प्रदेश अध्यक्ष नफे सिंह राठी की हत्या के बाद अब परिवार को फिर से जान से मारने की धमकी मिली है। जानकारी के अनुसार, आरोपियों ने घर के अलग-अलग नंबरों पर फोन कर धमकी दी है। बताया जा रहा है कि जिस समय आरोपियों का फोन आया, उस समय शोक व्यक्त करने आए लोग भी मौजूद थे। धमकी मिलने के बाद परिवार के लोगों में डर का माहौल बना हुआ है।
धमकी भरा फोन आया तब दीपेंद्र हुड्डा थे मौजूद
नफे सिंह के परिवार को फोन पर जब जान से मारने को धमकी मिली, तब राज्यसभा सदस्य दीपेंद्र हुड्डा और भाजपा जिला अध्यक्ष राजपाल जांगड़ा वहां मौजूद थे। दोनों स्वर्गीय नफे सिंह राठी के घर संवेदनाएं प्रकट करने पहुंचे थे, उसी दौरान नफे सिंह राठी के बेटे जितेंद्र राठी के फोन पर एक अज्ञात व्यक्ति ने फोन किया और पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी दी।
5-6 बार धमकी भरे फोन आए
सुबह से नफे सिंह राठी के बेटे जितेंद्र राठी और भूपेंद्र राठी के फोन पर करीब 5-6 बार धमकी भरे फोन आ चुके हैं। जिससे परिवार सहमा हुआ है। पीड़ित परिवार ने झज्जर जिले के एसपी अर्पित जैन को भी मामले की शिकायत की है। पुलिस ने भी मामले की जांच शुरु कर दी है।
बेरोजगारी के साथ-साथ अपराध में भी नम्बर वन
सांसद दीपेंद्र हुड्डा का कहना है कि प्रदेश में जंगल राज चल रहा है। पूरे इलाके में नफे सिंह सिंह राठी की हत्या के बाद से भय का माहौल बना हुआ है। सरकार बदमाशों को रोकने में नाकाम रही है। दीपेंद्र हुड्डा ने सरकार से सवाल भी किया है कि जब नफे सिंह राठी ने जान का खतरा बता कर सुरक्षा मांगी थी, तो सरकार ने उन्हें सुरक्षा क्यों नहीं प्रदान की। दीपेंद्र हुड्डा का कहना है कि पिछले 10 साल के बीजेपी शासन में हरियाणा प्रदेश बेरोजगारी के साथ-साथ अपराध में भी नम्बर वन बन गया है। दीपेंद्र हुड्डा ने सरकार से नफे सिंह राठी हत्याकांड के सभी आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग भी की है। उनका कहना है नफे सिंह राठी के परिवार के साथ हमारी संवेदनाएं है। उन्होंने भगवान से नफे सिंह राठी की आत्मा को शांति देने की भी प्रार्थना भी की।
राजपाल जांगड़ा ने दी एसपी को सूचना
भाजपा के जिला अध्यक्ष राजपाल जांगड़ा ने बताया कि जब धमकी भरी यह कॉल नफे सिंह राठी के पुत्र जितेंद्र राठी के मोबाइल पर आई तो उस दौरान शोक व्यक्त करने के लिए उनके निवास स्थान पर पहुंचे थे। बताया कि उन्होंने तुरंत इसकी सूचना एसपी डॉ. अर्पित जैन को दी।
मामले की जांच शुरू
बहादुरगढ़ के एसएचओ सिटी के विनोद कुमार ने कहा कि नफे सिंह के परिवार को फोन पर जान से मारने की धमकी मिलने की सूचना मिली है। अभी परिवार की तरफ से कोई लिखित शिकायत पुलिस को नहीं दी गई है। शिकायत मिलते ही एफआईआर दर्ज की जाएगी। फिलहाल मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
इसे भी पढ़ें: Haryana Crime : इनेलो प्रदेश अध्यक्ष नफे सिंह राठी की ताबड़तोड़ गोलियों से भूनकर हत्या
भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्पेशल स्टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्शन