नितिन गडकरी ने जौनपुर से लेकर अयोध्या तक 10,000 करोड़ की परियोजनाओं का किया शिलान्यास
वाराणसी, BNM News : केंद्रीय सड़क, परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने शुक्रवार को जौनपुर, मीरजापुर और रायबरेली में कई सड़क परियोजनाओं का शिलान्यास किया। उन्होंने विकास परियोजनाओं को समय पर पूरा करने का संकल्प दोहराया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश विकास के पथ पर अग्रसर है। 2024 समाप्त होने के बाद देश की सड़कें अमेरिका के बराबर होंगी। रायबरेली में उन्होंने रायबरेली, प्रतापगढ़, सुलतानपुर, मोहनलालगंज में फोरलेन राजमार्ग व बाईपास बनाने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि पैसे की कोई कमी नहीं है। प्रदेश में पांच लाख करोड़ की लागत की कई परियोजनाओं पर काम किया जा रहा है।
जौनपुर से अयोध्या का सफर जल्द ही दो घंटे में पूरा होगा
केंद्रीय मंत्री ने जौनपुर के बीआरपी इंटर कालेज के मैदान में आयोजित कार्यक्रम में 10 हजार करोड़ रुपये की परियोजनाओं का शिलान्यास किया। उत्तर प्रदेश में 40 बाईपास रिंग रोड, रोपवे, रेलवे केबल कार्य आदि के लिए मंत्रालय की ओर से किए जा रहे प्रयासों को मंच से साझा किया। यहीं उन्होंने अयोध्या के लिए सड़क परियोजना का भी शिलान्यास किया और जल्द दो घंटे में ही सफर पूरा करने की बात कही। प्रदेश की सड़कों की पूर्व और वर्तमान हालत की तुलना करते हुए बताया कि प्रदेश में 2014 में राष्ट्रीय महामार्ग की लंबाई 7,643 किलोमीटर थी, जो मौजूदा समय में 13 हजार किलोमीटर हो गई है।
पूरे प्रदेश में बिछ रहा सड़क का जाल
उन्होंने जौनपुर से प्रयागराज तक बन रहे बाईपास निर्माण कार्यों के साथ अयोध्या, मथुरा व चित्रकूट के लिए हो रहे सड़क निर्माण के कार्यों का जिक्र करते हुए कहा कि जनकपुर से ओरछा होते हुए अयोध्या तक और उसके साथ-साथ 84 कोसी परिक्रमा के लिए सात हजार करोड़ की 236 किलोमीटर सड़क और अयोध्या में 84 कोसी परिक्रमा के लिए पैदल पथ बनाया जाएगा। अयोध्या से चित्रकूट तक पांच हजार करोड़ की लागत से 258 किलोमीटर राम वनगमन मार्ग भी बनाया जा रहा है। मीरजापुर में नितिन गडकरी ने मां विंध्यवासिनी दरबार में दर्शन पूजन किया और विंध्यधाम का माडल भी देखा। इसके बाद उन्होंने परिक्रमा पथ समेत धाम का जायजा भी लिया। नगर के बथुआ स्थित राजकीय पालीटेक्निक कालेज मैदान में आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने 1,708.62 करोड़ रुपये लागत से शिवपुर विंध्याचल के पास गंगा नदी पर छह लेन के पुल और 15 किलोमीटर राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-135 ए पर फोरलेन मीरजापुर बाईपास का शिलान्यास किया।