लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा उम्‍मीदवारों की पहली लिस्‍ट ने चौंकाया, वरुण, मेनका और बृजभूषण को लेकर सस्पेंस बरकरार

नई दिल्‍ली, BNM News : BJP Candidate First List: भारतीय जनता पार्टी ने आगामी लोकसभा चुनाव के लिए जारी की गई पहली लिस्‍ट से चौंकाया है। भाजपा ने इस बार रमेश बिधूड़ी, प्रवेश वर्मा, हर्षवर्धन, साध्वी प्रज्ञा ठाकुर और कुछ अन्य सांसदों को उम्मीदवार नहीं बनाया है। लोकसभा चुनाव के लिए 195 उम्मीदवारों के नामों के साथ अपनी पहली सूची जारी करते हुए 34 मौजूदा सांसदों के स्थान पर नए चेहरों को मौका दिया है।

इसके अलावा भाजपा ने उन सीटों पर भी उम्मीदवार घोषित नहीं किए हैं जहां सबकी नजरें थी, इनमें वरुण गांधी की पीलीभीत सीट, मेनका गांधी की सुल्तनापुर सीट, बृजभूषण शरण सिंह की कैसरगंज, स्वामी प्रसाद मौर्य की बेटी संघमित्रा मौर्य की बंदायू सीट और जनरल वीके सिंह की गाजियाबाद सीट भी शामिल है। ऐसे में अटकलों का बाजार भी गर्म है कि क्या वरुण गांधी और मेनका गांधी को बीजेपी इस बार टिकट देगी या नहीं? अपनी ही पार्टी के खिलाफ बगावती तेवर दिखाने वाले वरुण गांधी पिछले कुछ दिनों से नरम मिजाज दिखा रहे हैं और अब वाह पार्टी के कार्यक्रमों से संबंधित पोस्ट और रिपोस्ट करते हुए नजर आ रहे हैं। ऐसे में कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं।

छत्तीसगढ़ में 11 में से 9 नए चेहरे

छत्तीसगढ़ की 11 सीटों के लिए भाजपा उम्मीदवारों की सूची में चार चेहरे नए हैं। जांजगीर चांपा (एससी) लोगसभा सीट से मौजूदा सांसद गुहाराम अजगल्ली की जगह कमलेश जांगड़े चुनाव लड़ेंगे। रायपुर से वरिष्ठ भाजपा नेता बृजमोहन अग्रवाल चुनावी मैदान में उतरेंगे, जहां से 2019 में सुनील कुमार सोनी ने जीत हासिल की थी। राज्य की महासमुंद सीट से मौजूदा सांसद चुन्नी लाल साहू की जगह रूप कुमारी चौधरी लोकसभा चुनाव लड़ेंगी। कांकेर (एसटी) सीट पर मौजूदा सांसद मोहन मंडावी की जगह भाजपा उम्मीदवार भोजराज नाग ने ले ली है। इसके अलावा कोरबा से सरोज पांडे चुनाव लडेंगी जहां से 2019 में ज्योति नंद दुबे को टिकट दिया गया था। बिलासपुर से मौजूदा सांसद अरुण शॉ की जग तोखन शाहू को टिकट दिया गया है।

यूपी में महज चार नए चेहरे

उत्तर प्रदेश के लिए 51 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की गई है। इसमें 4 नए चेहरे मैदान में हैं। इसमें श्रावस्ती से साकेत मिश्र, अंबेडकरनगर से रितेश पांडे, जौनपुर से कृपा शंकर सिंह और नगीना से ओम कुमार को टिकट मिला है।

 गुजरात में 5 सांसदों के टिकट कटे

भाजपा ने गुजरात की 26 लोकसभा सीट में से 15 के लिए उम्मीदवार घोषित कर दिये। भाजपा ने राज्य से पांच मौजूदा सांसदों के टिकट काट दिये हैं, जबकि केंद्रीय मंत्री मनसुख मांडविया और परषोत्तम रूपाला को टिकट दिया है। जिन मौजूदा सांसदों के टिकट काटे गए हैं उनमें राजकोट से पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री मोहन कुंडारिया, पोरबंदर से रमेश धादुक, अहमदाबाद पश्चिम से किरीट सोलंकी, बनासकांठा से परबत पटेल और पंचमहाल से रतनसिंह राठौड़ शामिल हैं।

मध्य प्रदेश में 7 सांसदों की जगह नए चेहरों को मौका

मध्य प्रदेश के लिए अपने उम्मीदवारों की सूची में, भाजपा ने सात मौजूदा सांसदों की जगह नए चेहरों को शामिल किया है. भाजपा ने विदिशा से सांसद रमाकांत भार्गव को हटाकर मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को इस सीट से अपना उम्मीदवार बनाया है. वहीं, आलोक शर्मा भोपाल सीट से उम्मीदवार होंगे, जिस पर वर्तमान में साध्वी प्रज्ञा सिंह पार्टी सांसद है।

राजस्थान में 5 सांसदों का कटा टिकट

भाजपा ने राजस्थान में 15 लोकसभा सीटों के लिए अपने उम्मीदवारों की घोषणा की, जिसमें पांच मौजूदा सांसदों की जगह नए चेहरों को शामिल किया गया है, जो चुरू, भरतपुर, जालौर, उदयपुर और बांसवाड़ा से चुनाव लड़ेंगे।

यह भी पढ़ेंः मछलीशहर से बीपी सरोज या कोई और होगा प्रत्याशी! भाजपा की पहली सूची में नाम न होने से अटकलें तेज

यह भी पढ़ेंः उत्तर प्रदेश के जौनपुर से कृपाशंकर सिंह लड़ेंगे लोकसभा चुनाव, भाजपा की पहली सूची में नाम फाइनल

यह भी पढ़ेंः पीएम मोदी, राजनाथ और स्मृति ईरानी… भाजपा की पहली लिस्ट में यूपी से ये 51 नाम

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

You may have missed