संदेशखाली की महिलाओं ने पीएम मोदी से की मुलाकात, कहा- टीएमसी को अपने अत्याचारी नेता पर भरोसा; बंगाल की बहन-बेटियों पर नहीं
कोलकाता, BNM News: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बंगाल के संदेशखाली में महिलाओं से अत्याचार के मुद्दे पर बुधवार को ममता बनर्जी सरकार पर जोरदार प्रहार किया। तृणमूल सरकार को महिला विरोधी बताते हुए पीएम ने कहा कि संदेशखाली में जो हुआ उससे पूरा देश शर्मसार है। तृणमूल ने संदेशखाली में घोर पाप किया है। लोकसभा चुनाव की घोषणा से पहले पांच दिनों के भीतर दूसरी बार बंगाल दौरे पर पहुंचे प्रधानमंत्री ने उत्तर 24 परगना जिले में संदेशखाली के पास बारासात में महिलाओं की जनसभा को भी संबोधित करते हुए कहा कि इस धरती पर तृणमूल के राज में नारी शक्ति पर अत्याचार का घोर पाप हुआ है। इस बीच संदेशखाली की पीड़ित महिलाओं में से 5 महिलाओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। दरअसल, पीएम मोदी एक रैली को संबोधित करने पश्चिम बंगाल के बारासात पहुंचे थे। यह इलाका संदेशखाली के नजदीक ही है। यहां संदेशखाली की महिलाएं भी पीएम मोदी से मिलने पहुंचीं, जिनमें से 5 महिलाओं से पीएम मोदी ने मुलाकात की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी संदेशखाली के मामले को उठाते हुए पश्चिम बंगाल की तृणमूल कांग्रेस सरकार पर जमकर निशाना साधा। पीएम मोदी ने रैली को संबोधित करते हुए टीएमसी के खिलाफ जमकर प्रहार किया।
संदेशखाली में जो हुआ, उससे किसी का भी सिर शर्म से झुक जाएगा
संदेशखाली जो कुछ भी हुआ, उससे किसी का भी सिर शर्म से झुक जाएगा। पीएम ने कहा कि लेकिन यहां की तृणमूल सरकार को आपके (पीड़ित महिलाओं व गरीबों के) दुख- दर्द से कोई फर्क नहीं पड़ता। उन्होंने आरोप लगाया कि तृणमूल सरकार बंगाल की महिलाओं के गुनाहगारों को बचाने के लिए पूरी शक्ति लगा रही है। लेकिन पहले हाई कोर्ट और फिर सुप्रीम कोर्ट से भी राज्य सरकार को झटका लगा है। मोदी ने कहा कि गरीब, दलित, आदिवासी परिवारों की बहन-बेटियों के साथ तृणमूल के नेता जगह-जगह अत्याचार कर रहे हैं। लेकिन तृणमूल सरकार को अपने अत्याचारी नेता पर भरोसा है, बंगाल की बहन-बेटियों पर भरोसा नहीं है। इस व्यवहार से बंगाल की महिलाएं, देश की महिलाएं आक्रोश में हैं। मोदी ने कहा कि नारी शक्ति के आक्रोश का ये ज्वार संदेशखाली तक ही सीमित नहीं रहने वाला।
#WATCH | Prime Minister Narendra Modi held a 12 kilometres long unplanned roadshow in West Bengal's Barasat, earlier today. pic.twitter.com/Dgzx0Q9COD
— ANI (@ANI) March 6, 2024
तृणमूल सरकार महिलाओं का कभी भला नहीं कर सकती
पीएम ने कहा कि तुष्टीकरण और तोलाबाजों के दबाव में काम करने वाली तृणमूल सरकार कभी भी बहन- बेटियों को सुरक्षा नहीं दे सकती। दूसरी तरफ भाजपा की केंद्र सरकार है, जिसने दुष्कर्म और रेप जैसे संगीन अपराध के लिए फांसी की सजा तक की व्यवस्था की है। पीएम ने कहा कि संकट के समय बहनें आसानी से शिकायत कर सकें, इसके लिए महिला हेल्पलाइन बनाई गई है। लेकिन तृणमूल सरकार इस व्यवस्था को यहां लागू नहीं होने दे रही है। ऐसी महिला विरोधी तृणमूल सरकार महिलाओं का कभी भला नहीं कर सकती।
एक हफ्ते के भीतर पीएम की बंगाल में यह तीसरी जनसभा
मोदी ने आगे कहा कि नौ जनवरी को भाजपा ने पूरे देश में ‘नारीशक्ति वंदन अभियान’ शुरू किया था, इस दौरान देश भर में लाखों स्वयं सहायता समूहों से संवाद किया गया। आज यहां बारासात, बंगाल में स्वयं सहायता समूह से जुड़ी बहनों का इतना विराट सम्मेलन हो रहा है।ये विशाल कार्यक्रम इस बात का साक्षी है कि भाजपा कैसे नारी शक्ति को विकसित भारत की शक्ति बना रहा है। प्रधानमंत्री के भाषण का देशभर में भाजपा के सभी मंडलों में सीधा प्रसारण किया गया और बड़ी संख्या में महिला मोर्चा की कार्यकर्ताएं और स्वयं सहायता समूह से जुड़ी महिलाएं इससे जुड़ी थीं। एक हफ्ते के भीतर पीएम की बंगाल में यह तीसरी जनसभा थी।
#WATCH | West Bengal: At the women's rally in Barasat, North 24 Parganas district, PM Modi says "TMC govt can never provide protection to women. Whereas, the BJP govt has decided to award life imprisonment for heinous crimes like rape. For easy registration of women's… pic.twitter.com/mHXkqiy30F
— ANI (@ANI) March 6, 2024
‘अबकी बार NDA सरकार 400 पार!’
पीएम मोदी ने कहा कि बीते 10 वर्षों में भाजपा ने बंगाल और देश के विकास के लिए बहुत ईमानदारी से प्रयास किया है। ऐसे काम को देखते हुए ही पूरा देश कह रहा है, पश्चिम बंगाल कह रहा है, हर माता, बहन कह रही है – अबकी बार NDA सरकार 400 पार!
INDI गठबंधन पर जमकर बरसे प्रधानमंत्री
उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार में NDA की वापसी पक्की देखकर, INDI alliance के सारे नेता बौखला गए हैं। इस इंडी गठबंधन के भ्रष्टाचारी लोग आजकल मेरे परिवार के बारे में पूछ रहे हैं। ये लोग कह रहे हैं कि मोदी का खुद का परिवार ही नहीं हैं, इसलिए मैं परिवारवाद के खिलाफ बात करता हूं। मेरे देश की बहनें… यही तो मोदी का परिवार हैं। मोदी के शरीर का कण-कण और जीवन का क्षण-क्षण इसी परिवार के लिए समर्पित है। जब मोदी को कोई कष्ट होता है – तो यही माताएं-बहनें-बेटियां कवच बनकर खड़ी हो जाती हैं। आज देश का हर गरीब, हर किसान, हर नौजवान, हर बहन-बेटी कह रही है… मैं हूं मोदी का परिवार!
‘140 करोड़ देशवासी ही मेरा परिवार है’
पीएम मोदी ने कहा कि मैं बहुत छोटी आयु में घर छोड़कर, एक झोला लेकर चल पड़ा था। देश के कोने-कोने में भटक रहा था, कुछ खोज रहा था। मेरी जेब में कभी एक पैसा नहीं रहता था। लेकिन देशवासियों को जानकर गर्व होगा कि मेरा देश, मेरे देश की माताएं बहनें और मेरे देश का हर परिवार कैसा है! जेब में एक पैसा नहीं होता था और न ही मैं भाषा जानता था, लेकिन कोई न कोई परिवार, कोई न कोई बहन मुझसे पूछ लेते थे कि भाई कुछ खाना खाएं हो या नहीं। आज मैं देशवासियों को बता रहा हूं कि वर्षों तक मैं बिना एक पैसे के कंधे पर झोला लेकर घूमता रहा, लेकिन मैं एक दिन भी भूखा नहीं रहा। इसीलिए मैं कहता हूं कि ये 140 करोड़ देशवासी ही मेरा परिवार है।
भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्पेशल स्टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्शन