जेल में बंद सपा विधायक इरफान सोलंकी के ठिकानों पर ED की रेड, भाई अरशद से भी चल रही पूछताछ

कानपुर, BNM News: समाजवादी पार्टी के जेल में बंद विधायक इरफान सोलंकी (SP MLA Irfan Solanki ED Raid) के ठिकानों पर प्रवर्तन निदेशालय ने छापेमारी की है। इरफान और उनके भाई के ठिकानों पर ईडी ने रेड मारी है। PMLA के तहत केंद्रीय एजेंसी ने यह एक्शन लिया है। सपा विधायक इरफान सोलंकी के जाजमऊ आवास पर ED की टीम मौजूद है। वहीं इरफान के भाई अरशद के घर पर भी सुबह से ED की टीम छापेमारी कर रही है। केंद्रीय एजेंसी अरशद से लगातार पूछताछ कर रही है। बता दें कि इरफान सोलंकी फिलहाल महाराजगंज जेल में बंद हैं।

छापेमारी के दौरान सीसीटीवी बंद कर दिया गया

छापेमारी के दौरान वहां लगे सीसीटीवी कनेक्शन को काट दिया गया है। छापेमारी लखनऊ जोन के अधिकारियों की टीम ने गुरुवार को सुबह-सुबह की है। ईडी की टीम ने जाजमऊ स्थित सपा विधायक के आवास पर यह एक्शन लिया है। ईडी की एक टीम ने इरफान सोलंकी के भाई अरशद के घर पर भी छापेमारी की है। अरशद सोलंकी से उनके आवास पर पूछताछ चल रही है। ईडी की टीम ने सपा विधायक के परिसर में लगा सीसीटीवी कनेक्शन बंद कर दिया है।

इरफान सोलंकी के ठिकानों पर ED की रेड

इरफान सोलंकी कानपुर से समाजवादी पार्टी के विधायक हैं। वह पिछले एक साल से महाराजगंज जेल में बंद हैं। उन पर 17 केस दर्ज हैं। चार बार के विधायक इरफान पर एक महिला की जमीन पर कब्जा करने की मंशा से आग लगाने का आरोप लगा है। महिला को परेशान करने और उसके प्लॉट को हड़पने के लिए उसके घर में आग लगाने के आरोप में आत्मसमर्पण के बाद सपा विधायक इरफान सोलंकी और उनके भाई रिजवान को गिरफ्तार किया गया था। बता दें कि इरफान सोलंकी ने राज्यसभा चुनाव में वोट डालने की परमिशन मांगने के लिए MP-MLA कोर्ट में अर्जी दाखिल की थी। हालांकि दलीलों के बाद कोर्ट ने उनकी अर्जी को खारिज कर दिया था।

पिछले साल भी जब्त हुई थी इरफान सोलंकी की संपत्ति

इससे पहले भी इरफान की संपत्ति पर कानूनी चाबुक चल चुका है। पिछले साल फरवरी महीने में जाजमऊ में इरफान सोलंकी और शौकत पहलवान की 20 करोड़ रुपए की संपत्ति जब्त कर ली गई थी। गैंगस्टर एक्ट के तहत जाजमऊ में 20 करोड़ रुपये के 27 फ्लैट जब्त किए गए थे। अब एक बार फिर से सपा विधायक पर केंद्रीय एजेंसी का शिकंजा कस गया है। ईडी उनके और उनके भाई के ठिकानों पर छापेमारी कर रही है।

राज्यसभा चुनाव में नहीं डाल पाए थे वोट

बता दें कि कानपुर से समाजवादी पार्टी के विधायक इरफान सोलंकी पिछले 1 साल से जेल में बंद हैं। उनके खिलाफ एक महिला ने प्लाट पर कब्जा करने की मंशा से आगजनी करने का आरोप लगाया है। विधायक इरफान सोलंकी के ऊपर अब तक 17 केस दर्ज हो चुके हैं। राज्यसभा चुनाव के समय सोलंकी ने वोट डालने के लिए कोर्ट में अर्जी दाखिल की थी। हालांकि, कोर्ट ने उनकी अर्जी को खारिज कर दिया था। इरफान के वकील ने कोर्ट में बीते दिनों झारखंड सीएम हेमंत सोरेन का उदाहरण देते हुए अपील की थी कि जैसे उच्च न्यायालय ने फ्लोर टेस्ट के लिए झारखंड के सीएम को जेल से बाहर जाने की अनुमति दी, वैसे ही इरफान को वोट डालने के लिए अनुमति दी जाए। इस पर सरकारी वकील भास्कर मिश्रा ने कोर्ट में दलील दी थी कि इरफान की याचिका पैरोल या शॉर्ट टर्म बेल जैसी प्रतीत हो रही है। इसके बारे में निर्णय करने का अधिकार ट्रायल कोर्ट को नहीं है। कोर्ट ने इसे मानते हुए अर्जी खारिज कर दी थी।

यह भी पढ़ेंः पूर्व सांसद धनंजय सिंह की सजा पर उनकी पत्नी श्रीकला की मार्मिक अपील, जानें- सोशल मीडिया पर क्या लिखा

यह भी पढ़ेंः आसनसोल से पवन सिंह नहीं तो कौन? इस हीरोइन को टिकट देने की BJP ने कर ली तैयारी!

यह भी पढ़ेंः देश की पहली अंडरवॉटर मेट्रो ट्रेन कैसी होगी? PM मोदी ने कोलकाता में किया कई और मेट्रो परियोजनाओं का भी उद्घाटन

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

You may have missed