Pakistan News: आसिफ अली जरदारी बने पाकिस्तान के 14वें राष्ट्रपति, दूसरी बार लेंगे शपथ

इस्लामाबाद, एजेंसी: पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) के सह-अध्यक्ष आसिफ अली जरदारी शनिवार को पाकिस्तान के 14वें राष्ट्रपति के लिए हुए चुनाव में विजयी घोषित किए गए। इससे पहले जरदारी 2008 से 2013 तक राष्ट्रपति रह चुके हैं। व्यवसायी से राजनेता बने जरदारी, पाकिस्तान की दिवंगत प्रधानमंत्री बेनजीर भुट्टो के पति हैं। निवर्तमान राष्ट्रपति डा. आरिफ अल्वी का स्थान लेने जा रहे जरदारी रविवार को शपथ लेंगे। पाकिस्तान संविधान के प्रविधानों के अनुसार, नेशनल असेंबली और चार प्रांतीय असेंबली के नवर्निवाचित सदस्यों ने राष्ट्रपति चुनाव में मतदान किया। पीपीपी और पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज के संयुक्त उम्मीदवार 68 वर्षीय जरदारी को नेशनल असेंबली और सीनेट में 255 मत मिले जबकि उनके प्रतिद्वंद्वी सुन्नी इत्तेहाद काउंसिल के प्रत्याशी 75 वर्षीय महमूद खान अचकजई को 119 मत मिले। सिंध विधानसभा में जरदारी को 58 मत मिले। सिंध में उनकी पार्टी पीपीपी सत्ता में है।
बलूचिस्तान विधानसभा में भी जरदारी को सभी 47 मत मिले और पंजाब विधानसभा में उन्हें 43 मत मिले जबकि अचकजई को 18 मत ही मिले। खैबर पख्तूनख्वा विधानसभा में अचकजई को 41 जबकि जरदारी को सिर्फ आठ मत मिले। पाकिस्तान निर्वाचन आयोग ने कहा है कि 1044 मत डाले गए जिनमें से नौ अमान्य घोषित किए गए। सुन्नी इत्तेहाद काउंसिल के प्रत्याशी अचकजई पश्तूनख्वा मिल्ली अवामी पार्टी (पीकेएमपी) के प्रमुख हैं। उन्हें जेल में बंद पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआइ) का समर्थन प्राप्त था।
देश को जर्जर आर्थिक स्थिति से निकालने की चुनौती
जरदारी ऐसे समय में पाकिस्तान के राष्ट्रपति के रूप में दूसरी बार कार्य शुरू करेंगे जब देश आर्थिक रूप से जर्जर और राजनीतिक मोर्चे पर कुव्यवस्था का सामना कर रहा है। परस्पर विरोधी विचारों वाले लोगों को एक साथ लाने की जरदारी की क्षमता का परीक्षण होगा। पत्नी बेनजीर भुट्टो के प्रधानमंत्री के रूप में दो कार्यकाल के दौरान मेगा परियोजनाओं में भ्रष्टाचार के लिए जरदारी उस समय मिस्टर 10 परसेंट के नाम से बदनाम रहे थे। भ्रष्टाचार के कई मामलों में फंसे जरदारी कई वर्ष जेल में भी रह चुके हैं। हालांकि वह कभी किसी मामले में दोषी करार नहीं दिए गए और सभी मामलों में बरी हो गए।
जरदारी की जीत से लोकतांत्रिक मूल्य बरकरार : शहबाज
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने चुनाव परिणाम सामने आने के बाद जरदारी को बधाई दी और कहा कि सभी प्रांतों एवं संसद के दोनों सदनों के सदस्यों ने उनके पक्ष में मतदान कर सत्ताधारी गठबंधन में विश्वास व्यक्त किया है। राष्ट्रपति के रूप में जरदारी का चुना जाना, लोकतांत्रिक मूल्यों के बरकरार रहने का प्रमाण है।
–
इमरान ने राष्ट्रपति चुनाव को बताया असंवैधानिक
जेल में बंद पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने राष्ट्रपति चुनाव को असंवैधानिक और अस्वीकार्य कहा है। उन्होंने लोगों से रविवार को देश भर में शांतिपूर्ण तरीके से विरोध प्रदर्शन करने की अपील की है। इमरान ने आठ फरवरी को हुए आम चुनाव को भी असंवैधानिक ठहराया था।
भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्पेशल स्टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्शन