मनुष्यता को आह्लादित करने वाला है सीएए लागू करने का निर्णय : योगी आदित्यनाथ

लखनऊ, BNM News । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने देश में लागू हुए नागरिकता (संशोधन) अधिनियम का स्वागत करते हुए इसे मनुष्यता को आह्लादित करने वाला निर्णय बताया है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर सोमवार शाम लिखे अपने संदेश में नागरिकता (संशोधन) अधिनियम को लागू करने के निर्णय को ऐतिहासिक बताया है। सीएम योगी ने लिखा है, ”पीड़ित मानवता के कल्याणार्थ नागरिकता (संशोधन) अधिनियम लागू करने का निर्णय ऐतिहासिक है। इससे पाकिस्तान, बांग्लादेश व अफगानिस्तान में मजहबी बर्बरता से पीड़ित अल्पसंख्यक समुदाय के सम्मानजनक जीवन का मार्ग प्रशस्त हुआ है। मनुष्यता को आह्लादित करने वाले इस मानवीय निर्णय के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी का आभार एवं गृहमंत्री अमित शाह जी का धन्यवाद। इस अधिनियम के अंतर्गत भारत की नागरिकता प्राप्त करने जा रहे सभी भाइयों-बहनों का हार्दिक अभिनन्दन।
आत्मनिर्भर भारत के दृष्टिकोण के करीब ले जाती है मिशन दिव्यास्त्र की सफलता : योगी आदित्यनाथ
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मिशन दिव्यास्त्र के अंतर्गत अग्नि 5 मिसाइल की पहली सफल उड़ान के लिए डीआरडीओ के वैज्ञानिकों को बधाई दी है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर सोमवार शाम को लिखे अपने संदेश में इसे रक्षा क्षमताओं के मामले में भारत के आत्मनिर्भर होने की दिशा में मील का पत्थर बताया है। मुख्यमंत्री ने लिखा है, ”स्वदेशी रूप से विकसित अग्नि-5 मिसाइल का पहला उड़ान परीक्षण ‘मिशन दिव्यास्त्र’ के लिए डीआरडीओ के समर्पित वैज्ञानिकों को हार्दिक बधाई। इस महत्वपूर्ण मील के पत्थर में स्वदेशी मल्टीपल इंडिपेंडेंटली टारगेटेबल री-एंट्री व्हीकल (एमआईआरवी) तकनीक शामिल है, जो हमारे वैज्ञानिक समुदाय के नवाचार और प्रतिबद्धता को प्रदर्शित करती है। यह उपलब्धि हमें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के रक्षा क्षमताओं में आत्मनिर्भर भारत के दृष्टिकोण को साकार करने के करीब ले जाती है।
भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्पेशल स्टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्शन