कांग्रेस ने नकुल नाथ और वैभव गहलोत समेत 40 उम्मीदवारों के नामों पर मुहर लगाई, आज जारी हो सकती है दूसरी सूची

नई दिल्ली, BNM News: Lok Sabha Election 2024 Congress Second List कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति (सीईसी) ने लोकसभा चुनाव लेकर सोमवार को 60 से अधिक उम्मीदवारों के नामों पर चर्चा की, जिनमें करीब 40 पर मुहर लगाई। उम्मीदवारों की दूसरी सूची आज जारी हो सकती है। कांग्रेस की दूसरी सूची में राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के पुत्र वैभव गहलोत और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के पुत्र नकुल नाथ के नाम शामिल होंगे।

सूत्रों ने यह भी बताया कि अपने पुत्र के चुनाव लड़ने के कारण अशोक गहलोत के और छत्तीसगढ़ के प्रभारी की जिम्मेदारी होने के चलते कांग्रेस महासचिव सचिन पायलट के चुनाव लड़ने की संभावना कम है। पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी और सीईसी में शामिल कई अन्य नेताओं, संबंधित राज्यों के प्रभारी एवं वरिष्ठ नेताओं ने बैठक में शिरकत की। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी इस बैठक में शामिल नहीं हुए।
इस बैठक में उत्तराखंड, राजस्थान, मध्य प्रदेश, असम, गुजरात और दमन दीव के लिए 60 से अधिक उम्मीदवारों के नामों पर चर्चा की गई। पार्टी की सीईसी की यह दूसरी बैठक थी। सूत्रों ने बताया कि राजस्थान की जालोर-सिरोही सीट से वैभव गहलोत के नाम को मंजूरी दी गई है। भाजपा छोड़कर कांग्रेस में शामिल हुए राहुल कस्वां अपने वर्तमान संसदीय क्षेत्र चुरू से ही चुनाव लड़ेंगे। टोंक सवाई माधोपुर से हरीश मीणा को उम्मीदवार बनाया जा सकता है।

चार पूर्व सीएम चुनाव लड़ने के इच्छुक नहीं

सूत्रों ने बताया कि पार्टी के चार पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, कमलनाथ और दिग्विजय सिंह और हरीश रावत और एक पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट का नाम 2024 के लोकसभा चुनावों की सूची में नहीं है। सूत्रों के मुताबिक ये राजनीतिक दिग्गज खुद चुनाव लड़ने के इच्छुक नहीं थे। इनकी बजाय अन्य कांग्रेस नेताओं के नामों पर विचार किया।

उत्तराखंड की सभी सीटों को लेकर नाम तय

सबसे पहले राजस्थान के पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने खुद के बजाय अपने बेटे के लिए जोर लगाया और सीईसी ने जालोर से उनके नाम को मंजूरी दे दी। गहलोत के गृह क्षेत्र जोधपुर सीट पर चर्चा नहीं की गई है। वहीं, कमलनाथ के बेटे और छिंदवाड़ा से मौजूदा सांसद नकुलनाथ फिर से चुनाव लड़ेंगे और उन्हें सीईसी से हरी झंडी मिल गई है। उत्तराखंड के पूर्व सीएम हरीश रावत खराब स्वास्थ्य को देखते हुए हरिद्वार से चुनाव लड़ने के इच्छुक नहीं थे और चाहते थे कि उनके बेटे वीरेंद्र रावत को टिकट दिया जाए। उत्तराखंड की पांच सीटों पर सीईसी की सहमति बन गई है।

पायलट भी नहीं लड़ेंगे चुनाव

एक और बड़े चेहरे छत्तीसगढ़ के प्रभारी महासचिव सचिन पायलट ने सीईसी को आश्वासन दिया है कि वह खुद चुनाव लड़ने के बजाय राजस्थान की चार लोकसभा सीटों और छत्तीसगढ़ पर भी ध्यान केंद्रित करेंगे ताकि कुल सीटों की संख्या बढ़ सके।असम की सभी 14 सीटों पर चर्चा हुई लेकिन इस बात का पता नहीं चल पाया कि कांग्रेस अपना गठबंधन बरकरार रख पाएगी या नहीं। इस पर सस्पेंस बना हुआ है कि कांग्रेस के वर्तमान उपनेता और प्रखर वक्ता गौरव गोगोई किस सीट से चुनाव लड़ेंगे, उनका पिछला विधानसभा क्षेत्र कलियाबोर परिसीमन की वजह से बदल गया है और वह अपने दिवंगत पिता तरूण गोगोई के गृह क्षेत्र जोरहाट से टिकट चाह रहे हैं।

39 उम्मीदवारों की लिस्ट कर चुकी है जारी

पार्टी की सीईसी की यह दूसरी बैठक है. सूत्रों का कहना है कि लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस उम्मीदवारों की दूसरी सूची अगले एक-दो दिन के भीतर जारी हो सकती है। कांग्रेस ने गत शुक्रवार को 39 उम्मीदवारों की अपनी पहली सूची जारी की थी, जिसमें पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी समेत कई वरिष्ठ नेताओं के नाम शामिल थे। राहुल गांधी एक बार फिर केरल की वायनाड सीट से चुनाव लड़ेंगे।

यह भी पढ़ेंः चुनाव आयुक्तों के खाली पदों को भरने के बाद ही होगा लोकसभा चुनाव का एलान

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

You may have missed