किसानों की समस्याओं को लेकर कलायत में हुई बैठक, सरसों खरीदी से लेकर बारिश से हुए नुकसान पर हुई चर्चा

kalayat farmer news

नरेन्द्र सहारण, कैथल: भारतीय किसान यूनियन की बैठक शनिवार को पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस कलायत में हुई। बैठक की अध्यक्षता ब्लॉक प्रधान जिले सिंह ने की। बैठक में  किसानों की समस्याओं पर चर्चा हुई। इस दौरान कहा गया कि सरसों की फसल तैयार है। मंडियों में अभी तक एमएसपी पर खरीदारी शुरु नहीं हुई है। सरसो की खरीदारी शुरु न होने से क्षेत्र के किसान मायूस हैं। बता दें कि सरकार ने 5650 प्रति क्विंटल सरसों का रेट घोषित किया है, जबकि व्यापारी 4000 या 4200 से खरीदारी कर रहे है। इससे किसानों को  14 00 से ₹1600 प्रति क्विंटल का घाटा उठाना पड़ रहा है।

ऐसे में किसान नेताओं ने सरकार से मांग की है कि सरसों की खरीद जल्द से जल्द शुरू किया जाए। किसानों ने कहा कि गेहूं की फसल तैयार होने पर मंडी में भीड़ बढ़ने से  सरसों की खरीदी मुश्किल हो जाएगी।

रामलीला ग्राउंड में भी किसानों की समस्या पर हुई थी चर्चा

14 मार्च को दिल्ली रामलीला ग्राउंड में हुई किसान महापंचायत में भी इस मुद्दे पर चर्चा हुई थी। इसके साथ ही किसानों ने सरकार से  एमएसपी गारंटी कानून बनाने,  स्वामीनाथन समिति की रिपोर्ट लागू करने,  किसान और मजदूर को कर्ज मुक्त करने, लखीमपुर खीरी मामले के दोषी को गिरफ्तार करने, बिजली बिल वापस लेने के अलावा  60 वर्ष होने पर किसानों को ₹10000 प्रति महीना पेंशन की मांग की गई।

बारिश और ओलावृष्टि से हुए नुकसान की भरपाई की मांग

बैठक में किसानों ने कहा कि आजकल कैथल जिले में चोरों के हौसले बुलंद है। खेतों में रखे बिजली के ट्रांसफार्मर की चोरी कर रहे हैं, जिससे किसान परेशान है। प्रशासन से अपील है एक टीम का गठन करके चोरी के वारदात में शामिल गिरोह का पर्दाफाश करें और  गिरफ्तार किया जाए। बैठक में सतपाल जी ने कहा बारिश और ओलावृष्टि से किसानों को काफी नुकसान हुई है। नुकसान की भरपाई  के लिए किसानों को 50000 रुपये प्रति एकड़ मुआवजा दी जाए। फसल खराब होने से किसानों की आर्थिक स्थिति खराब हुई है। किसान मंहगाई से वैसे ही परेशान हैं, उपर से फसल खराब होने से दोहरी मार झेल रहे हैं। इससे बच्चों की पढ़ाई और दवाई और घर खर्च चलाना मुस्किल हो रहा है।

कलायत मंडी के विस्तार की मांग

बैठक में किसानों ने कहा कि कलायत अनाज मंडी बहुत छोटी है। अनाज ले जाने पर मंडी में जगह नहीं रहती। सरकार से अनुरोध है कि कलायत मंडी का विस्तार किया जाए ताकि मंडी जाने वाले किसानों को किसी तरह की असुविधा का सामना न करना पड़े। इस मौके पर कैथल जिले के भारतीय किसान यूनियन प्रधान गुरनाम सहारण प्रदेश के कोषाध्यक्ष सतपाल दिलावली, सुरेंद्र चौसला, शमशेर दुबल, जगदीश रामगढ़ बलकार कोलेखा, प्रीतम लंबा, कृष्ण शिमला सेवा कुराड, चांदी कुराड, सुरजीत दुबल, राजेंद्र शिमला गुर्जर चौसला आदि किसान पहुंचे उसके बाद किसान नेता अनाज मंडी कलायत पहुंचकर वहां सरसों की खरीद नहीं होने की जानकारी ली।

यह भी पढ़ेंः हरियाणा के प्राइवेट अस्पतालों में आज से चिरायु-आयुष्मान कार्ड पर इलाज बंद, जानें IMA ने क्यों लिया यह फैसला

यह भी पढ़ेंः  लोकसभा चुनाव की तारीखों का एलान आज, सात चरणों में हो सकती है वोटिंग, जानें आचार संहिता लगने से क्या बदलेगा

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

You may have missed