Haryana News: रेवाड़ी में बड़ा हादसा, स्पेयर पार्ट्स की कंपनी में फटा प्रेशर पाइप; 40 से ज्यादा लोग झुलसे

नरेन्द्र सहारण, रेवाड़ी : हरियाणा के रेवाड़ी से सटे औद्योगिक कस्बा धारूहेड़ा में शनिवार शाम करीब पौने सात बजे एक फैक्ट्री में हुए धमाके में करीब 40 श्रमिक झुलस गए। धमाके से आग लग गई और चारों ओर धुआं फैल गया। पाइपों से निकले केमिकल से श्रमिकों के शरीर बुरी तरह झुलस गए। श्रमिकों को धारूहेड़ा के प्राइवेट अस्पताल और रेवाड़ी के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है। गंभीर रूप से घायल कुछ मरीजों को रोहतक पीजीआइ रेफर किया गया है। हादसे का शिकार बनी लाइफलांग फैक्ट्री दो पहिया और चार पहिया वाहनों के स्पेयर पार्ट्स बनाती है। जिस वक्त यह हादसा हुआ उस वक्त कंपनी में करीब 150 श्रमिक काम कर रहे थे।

प्रेशर पाइप फटने के कारण हादसा

शाम की दूसरी शिफ्ट चल रही थी। इसी दौरान तेज धमाका हुआ। जब तक लोग कुछ समझ पाते, तब तक कई श्रमिक झुलस गए। कंपनी में चीख पुकार मच गई। सभी श्रमिक कंपनी से बाहर की ओर भागे। कंपनी के महाप्रबंधक सुभाष राणा का कहना है कि प्रेशर पाइप फटने के कारण हादसा हुआ है। बताया कि वाहनों के पार्ट्स से मिट्टी हटाने के लिए डस्ट कलस्टर पाइप होते हैं। इस पाइप में हवा, मिट्टी और पानी होता है। शाम को यह पाइप फटा है। फैक्ट्री में सामान्य दिनों की तरह शनिवार को उत्पादन कार्य जारी था कि अचानक धमाका हुआ। जब अधिकारी मौके पर पहुंचे तो पता चला कि कंपनी में प्रेशर के कारण पाइप फट गया है। घायलों में अधिकतर लोग स्थानीय हैं और कुछ लोग दूसरे राज्यों के भी हैं।

इलाज की जगह अंदर ले जाने लगे कर्मचारी

हादसे के बाद जब आसपास के लोग कंपनी में कार्य कर रहे आग झुलसे सभी श्रमिकों को बाहर निकल रहे थे तभी वहां पर हंगामा हो गया। दरअसल, कंपनी के कुछ कर्मचारी आए और सभी श्रमिकों को फिर कंपनी के अंदर जाने के लिए कहने लगे। तभी आसपास खड़े लोगों ने इसका विरोध शुरू कर दिया। लोगों ने कहा कि मौके पर उन्हें इलाज की जरूरत है न कि फिर से कंपनी में जाने की। जबकि कंपनी के अंदर तो आग लगी हुई थी।

देखरेख की एडवाइजरी जारी

नागरिक अस्पताल पहुंचे सीएमओ डा. सुरेंद्र यादव ने झुलसे लोगों से बातचीत की। सीएमओ का कहना है कि करीब 40 श्रमिक झुलसे हैं। 23 श्रमिकों को रेवाड़ी ट्रामा सेंटर लाया गया है बाकि प्राइवेट अस्पताल में इलाज करवा रहे हैं। आइएमए को अलर्ट कर दिया गया है और जो भी इलाज के लिए आए उसकी देखरेख की एडवाइजरी जारी कर दी गई है। हादसे की सूचना के बाद अस्पताल से 10 एंबुलेंस को भेजा गया था। अभी तीन श्रमिकों को रोहतक रेफर किया गया है। घायलों का इलाज जारी है। रेफर करने वाले श्रमिकों की संख्या बढ़ सकती है।

 

 

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

You may have missed