Azamgarh Loksabha Election 2024: अखिलेश आजमगढ़ से जीतने के बाद भागे और धर्मेंद्र यादव हारने के बाद… हम यहीं रहेंगे- निरहुआ का तंज

आजमगढ़, BNM News : Azamgarh Loksabha Election: आजमगढ़ से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी और फिल्म स्टार दिनेश लाल यादव निरहुआ (Dinesh Lal Yadav Nirahua) ने एक बार फिर अपनी जीत को सुनिश्चित मानते हुए सपा का गढ़ तोड़ने की बात दोहराई। अखिलेश यादव के आजमगढ़ से चुनाव न लड़ने और धर्मेंद्र यादव को प्रत्याशी बनाए जाने पर निरहुआ ने तंज कसते हुए कहा कि अखिलेश यादव को किसी स्थानीय यादव पर भरोसा नहीं इसलिए वह अपने परिवार से ऊपर नहीं उठ पाए। इसी वजह से उन्होंने अपने चचेरे भाई धर्मेंद्र यादव को आजमगढ़ सदर लोकसभा सीट से प्रत्याशी बनाया है।
काश, हमारे भाई विजय लाल को प्रत्याशी बनाया होता
समाजवादी पार्टी ने एक बार फिर से आजमगढ़ लोकसभा का टिकट धर्मेंद्र यादव को दिया है। दिनेश लाल यादव निरहुआ का कहना था कि हम तो समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव और उनकी पत्नी डिंपल का इंतजार करते रहे, लेकिन समाजवादी पार्टी ने धर्मेंद्र यादव को टिकट दिया है। सांसद निरहुआ ने कहा कि हमारे बड़े भाई विजय लाल को प्रत्याशी बनाया होता। वह भी तो समाजवादी पार्टी के नेता हैं। विजय लाल यादव हमारे बड़े भाई हैं वह हमारे गुरु हैं। उन्होंने ही कहा है कि यह धर्मयुद्ध है, युद्ध में अगर द्रोणाचार्य भी सामने आएं तो लड़ना है, कृपाचार्य या सामने से भीष्म पितामह आएं तो भी लड़ना है। यह हमने अपने गुरु विजय लाल यादव से ही सीखा है कि धर्मयुद्ध में हमें पीछे नहीं हटना है।
अपने परिवार से बाहर कोई यादव दिखता ही नहीं
धर्मेंद्र यादव को प्रत्याशी बनाने के सवाल और उनसे मिलने वाली चुनौती पर निरहुआ ने कहा कि हमें लग रहा था कि वह इतना गहन मंथन कर रहे हैं तो कुछ अच्छा निर्णय लेंगे। लेकिन मुझे लगता है कि अगर आजमगढ़ में समाजवादी पार्टी को किसी यादव को लड़ाना था तो आजमगढ़ और पूर्वांचल में बहुत से यादव हैं। लेकिन उन्हें अपने परिवार से बाहर कोई यादव दिखता ही नहीं है। 2022 में जनता ने उन्हें जवाब दिया था। अखिलेश यहां से नहीं लड़ रहे हैं यह उनका निर्णय सही है। क्योंकि वह अगर लड़ते और जीतते तो फिर सीट खाली कर चले जाते। इसके कारण फिर उपचुनाव होता।
हम चुनाव हारने के बाद भी आजमगढ़ में ही थे
अखिलेश पर कटाक्ष करते हुए दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ ने कहा, चुनाव जीतने के बाद अखिलेश यादव भाग गए और चुनाव हारने के बाद धर्मेंद्र यादव। आजमगढ़ की जनता समझदार हो चुकी है। हम 2019 लोकसभा में चुनाव हारे तब भी आजमगढ़ थे और 22 में चुनाव जीते तब भी आजमगढ़ में हैं और आगे भी आजमगढ़ में ही रहेंगे।
मोदी की गारंटी
‘देखो तीसरी बार बनेगी, अबकी 400 पार करेगी, महिलाओं की गारंटी है फिर मोदी की सरकार बनेगी, युवाओं की गारंटी है फिर मोदी सरकार बनेगी।’ पिछली बार की तरह इस बार भी दिनेश लाल यादव निरहुआ ने गीत तैयार किया है। जिसे एक निजी कार्यक्रम में उन्होंने गुनगुनाया।
भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्पेशल स्टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्शन
भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्पेशल स्टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्शन